रविवार के दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाऐं तो घर में सुख-शांति बनी रहती है। रविवार के दिन इन उपायों को करने से घर से नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मकता से शुभ प्रभाव आता है। ये उपाय ज्यादा नहीं है केवल तीन सरल उपाय हैं इन्हें आप आसानी से कर सकते हैं। अगर प्रत्येक रविवार को ये तीन उपाय किए जाऐं तो लक्ष्मी अपना स्थान उस घर में बना लेती है। इन तीन उपायों को पूरे मन और श्रद्धा से करना चाहिए।
रविवार के दिन किए जाने वाले तीन विशेष उपाय…
रविवार के दिन घर के हर कोने में कपूर का धुआं करें। इससे घर में व्याप्त बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
रविवार के दिन पानी में नमक मिलाकर पूरे घर में इसका छिड़काव करें। नमक हवा में मौजुद नकारात्मक शक्ति को सोख लेता है और घर में सकारात्मक वातावरण का संचार करता है। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
रविवार के दिन जब किसी काम से निवृत्त होकर शाम को घर वापस आएं तो कुछ न कुछ खाने की वस्तु अवश्य लेकर आएं। इससे घर में देवी अन्नपूर्णा सहित महालक्ष्मी का वास बना रहता है।
ध्यान रहे ये उपाय तभी कारगर होते हैं जब व्यक्ति के मन में छल, कपट न हों।
धूम्रपान, शराब या ड्रग्स का सेवन: इन तीनों ही गंदी लतों से हजारों, लाखों लोगों की जिंदगी चली गई है और सैकड़ों लोगों का घर बर्बाद हो गया। यही नहीं इसकी लत से स्पर्म काउंट भी कम हो जाते हैं।
जिन लोगों को ये तीन सेक्स समस्यायें हों,
1 – लिंग का , छोटा ,पतला होना या टेढ़ा होना ।
2 – हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना ।
3 – सेक्स करते वक्त, लिंग में कड़ापन ना आना, या फिर कड़ापन आते ही तुरन्त ढीला हो जाना तथा ,, शीघ्रपतन की बीमारी होना ।
धातु रोग, मर्दाना कमजोरी, देर तक नहीं टिकना 1 मिंट में निकल जाने की समस्या, शुक्राणु के पतलेपन की आयुर्वेदिक उपचार डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/tSQUZRpC
पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें शायद किसी का घर बच जाए
अस्थमा, दमा, खांसी और कफ की आयुर्वेदिक उपचार किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर Click करें https://waapp.me/wa/FeGFduuM