- जायफल से करें नपुंसकता अौर शीघ्रपतन दूर: आयुर्वेदिक उपचार
- बड़े काम के नीम के आयुर्वेदिक औषधीय नुस्खे
- असाध्य रोगों का उपचार करें इन आयुर्वेदिक नुस्खों से
- वीर्य में स्वस्थ शुक्राणुओं को बढ़ाने के चंद उपाय
- बाजरा खाने के 15 लाभ
- दिल से लेकर कैंसर तक का उपचार हरी मटर से
- क्या आप भी हैं गंजेपन के शिकार तो अपनाएं ये नुस्खें
- ज़रूर आजमायें सरसों के तेल के 12 घरेलू नुस्खे
- सेहतमंद जीवन साकार करें इन दादी मां के नुस्खों से
- एच आई वी संक्रमण : जरुरत है सजग रहने की
जवान दिखना चाहते हो तो शुरू करें ये 5 चीजें खाना – Food to stop aging
● आप अपनी त्वचा को जवान बनाये रखने के लिए बहुत से उपाय करते होंगे जैसे कि ब्यूटी क्रीम आदि जो काफी मंहगा होता है l आज हम आपकी मदद करते है और आपको बहुत ही आसान तरीका बताते है जवां बने रहने के लिए l आपको बस ये बताई गयी 5 चीजें खाना है और आप हमेशा जवान दिखेंगे l
1) कद्दू
रुकिए रुकिए….हम जानते है जैसे आप अभी इस वक़्त नाक सिकूड रहे है वैसे ही हर बार जब आप कद्दू का नाम सुनते है तो नाक और मुह दोनों सिकोड़ने लगते है लेकिन आपको बता दें कि लम्बे समय तक जवान दिखने में कद्दू बहुत मददगार सिद्ध हो सकता है l इसमें बीटा कैरोटीन, विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो झुर्रियों को आने रोकता है, और आपको बनाए रखता है जवां।
2) रेड वाइन
जी हां, अगर रेड वाइन के शौकीन हैं, तो यह शौक आपके लिए फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले एंटी एजिंग तत्व आपको बनाए रखते हैं, जवां और आपकी त्वचा को स्वस्थ व खूबसूरत।
3) किवी
यह फल देखने और खाने में जितना अच्छा और मंहगा लगता है, उतने ही फायदेमंद इसके गुण भी हैं। इसमें आपके लिए भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स हैं और विटामिन-सी भी। प्रतिदिन इसका सेवन आपको जवां बनाए रखेगा।
4) डार्क चॉकलेट
प्रतिदिन थोड़ी मात्रा में डार्क चॉकलेट खाना, न केवल आपको जवां बनाए रखने में सहायक है बल्कि सूरज की हानिकारक किरणों से भी आपकी त्वचा को बचाता है।
5) जैतून
जैतून के तेल काे खाएं या त्वचा पर लगाएं। यह हर तरह से आपको जवां बनाए रखने में कारगर है। एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई से भरा जैतून आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
0 comments