धनवान, सफल बनने के लिए होने चाहिए जीवन में ये 6 प्रकार के लोग

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://www.facebook.com/groups/749534669777457/

संगति का असर – आप मानें या ना मानें लेकिन व्यक्ति के ऊपर उसकी संगति का असर पड़ता ही है। आप जिन लोगों के साथ उठते-बैठते हैं… जिन लोगों के साथ आपकी दोस्ती है , उनका प्रभाव आपके जीवन के ऊपर अवश्य देखा जा सकता है। इसलिए यह कहा जाता है कि जो रिश्ते हमें जन्म के साथ मिले हैं वे तो हमारे लिए गिफ्ट हैं… हम स्वयं अपने लिए किस तरह के लोगों को चुनते हैं यही हमारे जीवन की रूपरेखा का निर्धारण करता है। अगर आप अपने लिए सही कंपनी का चुनाव करते हैं तो यह आपके सफल भविष्य की नींव बनता है… वहीं अगर आपकी कंपनी यानि संगति बुरे लोगों की है तो आप उनसे कितने एहे अलग क्यों ना हो.. एक ना एक दिन आप उनकी श्रेणी में शामिल हो ही जाते हैं।

6 प्रकार के लोग – इस लेख में हम आपको ऐसे 6 प्रकार के लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका आपके आसपास होना आपको सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है और आप अपने लिए उज्जवल भविष्य की कामना भी कर सकते हैं।

1. प्रेरणा देने वाले व्यक्ति – जो लोग प्रेरणा देने वाले होते हैं वह हमारे भीतर यह उम्मीद जगाते हैं कि हमारे सपने, हमारी अभिलाषा, हमारी इच्छा एक ना एक दिन अवश्य पूरी होंगी। वह ख्याली पुलाव नहीं हैं बल्कि उन्हें वाकई हासिल किया जा सकता है… क्योंकि उन्होंने भी हासिल किया है। वे लोग ना तो कायर होते हैं और ना ही उन्हें किसी चीज से बय लगता है।

2. प्रेम भावना से परिपूर्ण – ये लोग प्रेम और आभार जैसी भावनाओं से परिपूर्ण रहते हैं। ऐसे लोग सभी को एक ही नजर से देखते हैं… इनके भीतर किसी के लिए भेदभाव जैसी भावना नहीं होती। वे लोग अपने विश्वास पर अडिग रहते हैं और अपना साथ स्वयं देना जानते हैं। जाहिर है उनके इस स्वभाव का प्रभाव आपके ऊपर भी पड़ता ही है।

3. जोशीले इंसान – जोशीले व्यक्ति हमारे जीवन में अलग तरह का बदलाव लेकर आते हैं। जोश और उदासीनता जैसे भाव संक्रामक होते हैं, इसलिए सामने वाले व्यक्ति पर इस स्वभाव का प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ता है। अगर आप किसी जोशीले इंसान की कंपनी में रहते हैं तो यह उसकी वह ऊर्जा आपको भी अपने प्रभाव में ले लेती है। यह आपकी बोरिंग और उबाऊ जिन्दगी में नया साहस और जोश लेकर आ सकते हैं… ताकि आप दुगनी तेजी के साथ अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें और कुछ बेहतर प्राप्त कर सकें।

4. प्रेरित करने वाले लोग – अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहते हैं जिनका जीवन, जिनकी जीवनशैली आपको प्रेरणा देती है तो आपके जीवन पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह एक ईंधन की तरह आपके जीवन की गाड़ी को बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ाने का काम करता है। उनका धैर्य, उनकी उपलब्धियां, प्रेरणा से भरी उनके जीवन की कहानियां… ये सभी आपके व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं।

5. कृतज्ञ – जो लोग अन्य लोगों से ज्यादा कृतज्ञ होते हैं वे हर स्थिति में सकारात्मकता तलाश ही लेते हैं। उनके भीतर मौजूद कृतज्ञता का भाव उनकी सोच, मानसिकता, विचारधारा… सबकुछ बदल देता है। ये लोग बुरे से ज्यादा अच्छी घटनाओं पर ध्यान देते हैं , हर समय ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हैं। उनके बेहेतर की सकारात्मक ऊर्जा आपको भी प्रभावित करती है।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
http://t.me/drnuskheayurvedicremedies

ankit1985

Loading...

Next Post

फायदे पुरुषों महिलाओं के लिए शिलाजीत से करें बिमारियों का घर बैठे उपचार

Tue Oct 29 , 2019
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/749534669777457/ शिलाजीत एक फायदे अनेक 1 ) दिमाग की शक्ति बढ़ाए : शिलाजीत के सेवन से दिमाकी थकन तनाव मिटता है। और हमारी nervous system को अच्छा बनाता है। जिसके साथ ही हमारी यादाश्त शक्ति बढाती है। 2 ) […]
Loading...

Breaking News

Loading...