Breaking – भारत के बाद अमेरिका में भी हो रही है TikTok को बैन करने की तैयारी

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://www.facebook.com/groups/749534669777457/

वैसे तो भारत सरकार ने 59 चाइनीज एप्स पर बैन लगाया है लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान टिकटॉक हो रहा है। टिकटॉक पर अमेरिका भी बैन लगाने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर टिकटॉक के खिलाफ कैपेंन भी चला रहे हैं, हालांकि कई लोग इस राजनीतिक कैंपेन बता रहे हैं।
भारत के बाद अब अमेरिका भी चाइनीज शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की सोच रहा है। ऐसे में टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस बुरी तरह से फंस गई है। इस दलदल से निकलने के लिए कंपनी अपने एप टिकटॉक को अमेरिका को बेच सकती है।
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिकोइया और जनरल अटलांटिका टिकटॉक में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकती हैं। इस संबंध में ट्रेजरी डिपार्टमेंट से बात भी चल रही है, हालांकि ये कंपनियां इस बात पर भी सोच-विचार कर रही हैं कि उनके निवेश के बाद इस एप को अमेरिका में मंजूरी मिलेगी या नहीं।

आपको बता दें कि पिछले महीनें भारत में 59 चाइनीज़ एप्स को बैन कर दिया गया था जिसके बाद चीन की सभी कंपनियां इस विषय में भारत सरकार के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रही हैं। चीनी एप्स पर बैन लगाने के बाद भारतीय एप्स की डिमांड काफी बढ़ी है।

चीन और अमेरिका के बीच तनाव काफी पहले से चल रहा है लेकिन चीन से पूरी दुनिया में संक्रमण फैलने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। अमेरिका पहले से ही चीन पर आरोप लगाते रहा है कि वह टेक कंपनियों की मदद से अमेरिकी नागरिकों की जासूसी कर रहा है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने डिजनी के केविन मेयर को अपना सीईओ बनाया है। बाइट डांस के ऑफिस लास एंजिल्स, लंदन, पेरिस, बर्लिन, दुबई, मुंबई, सिंगापुर, जकार्ता, सिओल और टोक्यो में पहले से ही मौजूद हैं। पिछले महीने ही बाइटडांस ने कहा था कि वह अपने हेडक्वॉटर को बीजिंग से वॉशिंगटन शिफ्ट करने करेगी।

ankit1985

Loading...

Next Post

मुल्तानी मिट्टी के आयुर्वेदिक टिप्स

Tue Jul 7 , 2020
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/749534669777457/ मुल्तानी मिट्टी के फायदे  वैसे तो बहुत सारे होते हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की रंगत निखारने के साथ उसकी नमी बरकरार रखने में मदद करती है। क्योंकि तेज धूप, गर्मी, ऑयली स्किन और बार-बार आने वाले पसीने से […]
Loading...

Breaking News

Loading...