आयुर्वेदिक उपचार – जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द आयुर्वेदिक उपचार

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

अगर नहीं लगती भूख- अगर आपको भूख नहीं लगती तो अदरक की सहायता ले सकते हैं। अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर कांच के बर्तन में डालें और उस पर नीं बूका रस और सेंधा नमक डालें। भोजन से पहले इनमें से 5-6 टुकड़े लेकर उसे धीरे-धीरे चबाएं। आपकी भूख तुरंत खुल जाएगी। हाथ पैर का सुन्न होना-अगर आप हाथ-पैरों के सुन्न होने की समस्या से पीड़ित हैं तो सौंठ को लहसुन के साथ पीस कर प्रभावित अंग पर लगाएं। साथ में दो कली लहसुन जरा-सी सौंठ के साथ सुबह खाली पेट खाएं।

सर्दी-जुकाम से राहत दिलाए-गुड़, अदरक, नींबू का रस, हल्दी और अजवायन को बराबर मात्रा में मिला कर एक कप पानी में उबालें। जब ये खूब उबल जाए तो उसे ठंडा कर पिएं, काफी लाभ होगा। जरूरत महसूस हो तो ऐसा दिन में दो-तीन बार करें।

मुंह की दुर्गंध करे दूर-अगर आप मुंह की दुर्गंध की समस्या से परेशान हैं, तो अदरक को आजमाएं। इसके लिए अदरक के एक चम्मच रस को एक गिलास पानी में मिला कर सुबह और शाम कुल्ला करें।

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें*

पेट दर्द में दे आराम पेट दर्द से राहत के लिए अदरक और पुदीने का एक-एक चम्मच रस लें और उसमें चुटकी भर सेंधा नमक मिला कर पीड़ित व्यक्ति को पिलाएं। इससे तत्काल लाभ होगा। कमर दर्द में फायदेमंद- कमर दर्द से भी राहत दिलाने में अदरक खास है। इसके लिए अदरक का रस नारियल तेल में मिला कर प्रभावित जगह पर मालिश करें। इसके लिए सौंठ को देसी घी मिला कर भी खा सकते हैं।

अर्थराइ‍टिस- अदरक का इस्तेमाल अर्थराइ‍टिस जैसी समस्याओं में बेहद लाभदायक माना गया है।

माइग्रेन- अदरक की चाय पीने से माइग्रेन के दर्द में राहत मिलती है।

इम्यूनिटी बढ़ाने के अलावा गिलोय का सेवन पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखता है।

डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए यह निश्चित रूप से प्रभावी होता है। यह हाइपोग्लाइसीमिक एजेंट के रूप में काम करता है। लेकिन डायबिटीज की दवाई ले रहे हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के इसे न लें।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है ।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://waapp.me/wa/2j36Xdr5

ankit1985

Loading...

Next Post

आज शाम पंचमुखी हनुमान जी की करे पूजा हर क्षेत्र मे मिलेगी सफलता

Tue Sep 22 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet जानें पंचमुखी हनुमान की पौराणिक कथा जब राम और रावण की सेना के मध्य भयंकर युद्ध चल रहा था और रावण अपने पराजय के समीप था तब इस समस्या से उबरने के लिए उसने अपने मायावी भाई अहिरावन को याद किया […]
Loading...

Breaking News

Loading...