आप लोग अमरूद को सिर्फ एक फल के रूप में जानते हैं. लेकिन आप में से बहुत कम ही लोग हैं जिनको इसके औषधीय गुणों के बारे में पता होगा. प्राचीन काल से अमरूद की चाय काफी प्रचलित है. इस चाय की औषधीय गुणों के कारण इसे हर्बल चाय के रूप में भी जाना जाता है. यह चाय अमरूद की पत्तियों द्वारा बनाया जाता है. इसमें टीऑक्सिडेंट के साथ-साथ फ्लेवोनोइड और क्वेरसेटिन नामक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. उष्णकटिबंधीय देशों में यह चाय काफी पॉपुलर है लेकिन अब दुनिया के कई देशों में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. अब आइए आपको आगे अमरूद की पत्तियों से बनी चाय से होने वाले फायदे के बारे में बताते हैं.
अमरूद का चाय पीने से हमारे स्वास्थ्य पर अनेकों लाभ होते हैं. यह चाय डायबिटीज को कंट्रोल करने से लेकर पाचन को बढ़ाने तक और वजन घटाने में भी सहायक में मददगार होता है. अमरूद की पत्तियों से बनी ये गुणकारी चाय वजन को कम करने में मदद करती है. यह चाय मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और कैलोरी बर्न करने में सहायक होता है.हेल्थ एक्सपर्ट और कुछ वैज्ञानिक का मानना है कि अमरूद की पत्तियों में शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने वाले गुण पाए जाते हैं. इसके पत्तियों में पोटेशियम, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जिसकी वजह से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में काफी सहायक होता है. नियमित रूप से एक कप अमरूद की चाय पीने से ग्लूकोज का लेवल कंट्रोल में रहता है.गैस, कब्ज या अन्य पेट से संबंधित बीमारियों के लिए नियमित रूप से अमरूद की पत्ती वाली चाय काफी फायदेमंद होती है. यह आपके पेट को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसके अलावा दस्त से पीड़ित लोगों को राहत देने में मदद करता है. यदि किसी व्यक्ति को दस्त हो रहा है तो इस चाय का सेवन करने से इसके लक्षण कम हो जाते हैं क्योंकि यह एंटी बैक्टीरियल होता है. इसके कारण पेट से विषाक्त तत्वों को खत्म करने में भी सहायक होता है.
हॉर्स पॉवर किट घर बैठे horse power kit order करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
शिलाजीत के फायदे : शुद्ध शिलाजीत घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें मूल्य 698rs
हॉर्स पॉवर किट घर बैठे horse power kit order करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ROKO -Gऔषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे