पेट की जलन और एसिडिटी दूर करने के घरेलु उपाय और नुस्खे

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

पेट में जलन आम समस्या है, लेकिन ऐसा बार-बार हो तो परेशानी बढ़ सकती है। से जुड़ीं ऐम्स की डॉ.nuskhe  के अनुसार, पेट की जलन को एसिडिटी कहा जाता है। आमतौर पर यह जलन छाती या सीने में होती है। पाचन के दौरान निकलने वाले अम्ल के कारण ऐसा होता है। ज्यादा तला हुआ खाने से एसिडिटी होती है। ऐसा खाना देरी से पचता है और इस कारण पेट में अम्ल बनने लगता है। जो लोग अत्यधिक चाय, कॉफी, सिगरेट या शराब पीते हैं, उनमें यह समस्या अधिक रहती है। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को एसिडिटी की समस्या हो सकती है। सामान्य अवस्था में इसके घरेलू उपाय किए जा सकते हैं जो बहुत आसान हैं।

कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj upchar kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

एसिडिटी दूर करने के घरेलू उपाय
कोशिश करें कि खाना खाने के तुरंत बाद बहुत ज्यादा पानी न पीएं। इससे पाचन क्रिया बाधित हो सकती है। खाना खाने के कुछ देर बाद शरीर अपने आप पानी मांगता है और खाना सहज तरीके के पच जाता है। यदि एसिडिटी हो गई है तो ठंडे दूध का सेवन करें। जिन लोगों को दूध या इससे बनी चीजें पचाने में मुश्किल नहीं होती है, उनके लिए यह रामबाण इलाज है। केले का सेवन करें। पपीता और सेब में पेट की जलन को दूर भगाने के प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। सौंफ भी एसिडिटी में राहत देती है। सौंफ को चबाया जा सकता है या इसकी चाय बनाकर पी जा सकती है। विटामिन-सी से भरपूर आंवला पेट संबंधी कई बीमारियों का इलाज करता है और एसिडिटी भी इनमें शामिल है। आंवले का मुरब्बा भी खाया जा सकता है। इसी तरह एसिडिटी दूर करनी है तो अदरक चबाएं। गुलकंद भी फायदेमंद है।

एलोवेरा पेट में ठंडक पहुंचाता है। इससे सीने की जलन भी कम होती है। खान खाने से पहले आधा कप एलोवेरा जू स का सेवन करें। एसिडिटी नहीं होगी और पाचन भी सही रहेगा। भोजन में दही को शामिल करें। दही में प्रोबायोटिक्स और सेहत को फायदा पहुंचाने वाले बैक्टीरिया होते हैं। पेट में ठंडक रहेगी। ग्रीन टी या पेपरमिंट टी का सेवन करें। इनमें एसिडिटी दूर करने का गुण होता है।

अपनी बिमारियों का आयुर्वेदिक समाधान और औषधि घर बैठे पाने के लिए पर जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://norogi.com/product/norogi-kabjwin-for-constipation-gas-acidity-200gm-21652975907-MY19YY36

सर्दी के मौसम में बादाम बहुत गुणकारी है। यह एसिडिटी को दूर करने में भी फायदा पहुंचता है। रात को सोते समय बादाम भीगो लें और सुबह उठाकर चबा लें। तुलसी के कई फायदे हैं, जिनमें एसिडिटी दूर करना भी शामिल है। तुलसी के पत्ते को उबालकर छान लें और शहद मिलाकर सेवन करें। रोज सुबह खाली पेट तुलसी के दो-तीन पत्ते चबाने से एसिडिटी को खत्म किया जा सकता है।

एसिडिटी से बचाव के अन्य उपाय
नमक और मिर्च का सेवन कम करें। खाना खाने के तुरंत बाद बैठे या लेटें  नहीं। थोड़ी देर चहलकदमी करेंगे तो पाचन क्रिया सही रहेगी। जो लोग मोटापे के शिकार हैं, वे अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें। खाना खाने से पहले या तत्काल बाद चाय या कॉफी न पीएं। यदि घरेलू उपाय करने के बाद भी पेट में जलन बनी हुई है तो डॉक्टर को दिखाएं। पेट के अंदर छालों के कारण भी जलन हो सकती है। डॉक्टर साधारण एंटी-एसिड दवाएं देकर इलाज करेंगे। समस्या लगातार बनी रहने पर एंडोस्कोपी करवाना पड़ सकता है।

ankit1985

Loading...

Next Post

सर्दी के सभी इंफेक्शन्स में ये एक उपाय

Thu Aug 13 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet सर्दी का मौसम आ चुका है, ऐसे में खांसी-जुकाम की समस्या आम होने के साथ ही वायरल इंफेक्शन, खुजली,एलर्जी और सिरदर्द की परेशानी बढ़ने लगने लगती है। वहीं कई बार तो मामूली सर्दी-जुकाम साइनस का रूप भी ले लेता […]
Loading...

Breaking News

Loading...