घरेलु टिप्स – बालों के झड़ने से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

प्याज का रस – प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. प्याज में डाइटरी सल्फर होता है जो एंजाइमों और प्रोटीन उत्पादन के लिए आवश्यक सबसे आम खनिज है. प्याज के रस के एंटीऑक्सिडेंट गुण बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं, जिससे हेयर फॉल कम होता है. इसके लिए 1-2 प्याज लें और उन्हें बारीक पीस लें. इसके बाद छानकर प्याज के रस को सिर में अच्छी तरह लगाएं. 2-3 मिनट तक तेल की मालिश की तरह ही प्याज के रस की सिर पर मालिश करें. आधे से एक घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से आपको कुछ समय बाद खुद बालों में फर्क दिखाई देगा.

मेथी के बीज – मेथी हर किसी के किचन में आसानी से मिल जाती है. बालों को झड़ने से रोकने और उन्हें बढ़ाने के लिए मेथी प्रभावी रूप से काम करती है. मेथी में प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों की जड़ों के साथ बालों के रोमछिद्रों को भी मजबूत बनाता है. मेथी में प्राकृतिक तेल होता है जो बालों को टूटने से बचाने के साथ चमकीला भी बनाता है. इसे लगाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि मेथी के बीजों को रात भर भिगोएं और सुबह को इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें. इसके बाद अच्छी तरह स्कैल्प समेत पूरे बालों में लगाएं और आधा घंटे बाद पानी से धो लें.

हेयर मसाज – हेयर मसाज भी बालों को झड़ने से रोकने में सहायता करता है. बहुत से लोग बालों में तेल लगाना ही छोड़ देते हैं जो बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं हैं. सरसो, कोकॉनट, आंवला या जैतून आप कोई भी तेल चुनकर बालों की मसाज कर सकते हैं. तेल से मसाज करने के कम से कम चार घंटे बाद बालों को धोना चाहिए. बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए हफ्ते में एक बार बालों की मसाज करनी जरूरी है.

👉अब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
Dr Nuskhe Hair Care kit गंजेपन में लाभदायक, नए बाल उगाने में असरदार, बालों का टूटना, झड़ना , रूसी से छुटकारा पाने के लिए घर बैठे Hair Care Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें 👇👇

एलोवेरा का रस – एलोवेरा भी बालों को झड़ने से रोकने का काम करता है. एलोवेरा बालों को न केवल झड़ने से रोकते हैं बल्कि दोबारा बाल उगाने में भी मदद करता है. एलोवेरा अमीनो एसिड और प्रोटियोलिटिक एंजाइमों से भरपूर है जो बालों के विकास के लिए जरूरी है. एलोवेरा के रस को भी तेल की तरह बालों में लगाएं और 1-2 घंटे बाद बाल धो लें.

बाल बढ़ाने के इस एक चमत्कारी तकनीक पर मैंने पहले दिन से भरोसा किया। मैंने इसे बिना भूले इस्तेमाल किया और उसका बोनस ये मिला कि मेरा अटरैक्टिव लुक मुझे वापस मिल गया। काम करते वक्त अस्पताल की खूबसूरत लड़कियां अब जानबूझकर मेरे कंधे पर हाथ रख कर मुझसे फ्लर्ट करती हैं। हमारी रिसेप्सनिष्ट अब रात को 9 बजे मुझे किसी भी बहाने से मैसेज भेजकर बात करने की कोशिश करती है। नर्सें तो मुझे कहतीं कि आप अपने नए बालों में बहुत “सेक्सी” लग रहे हो, हमारे साथ भी कभी फिल्म देखने चलो। मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी में इतना कॉन्फिडेंट फील नहीं किया था। संडे के दिन जब मैं अपना पुराना हेयरस्टाइल बनाकर फिल्म देखने गया तो मेरे सभी दोस्त हैरान रह गए। कुछ दोस्तों ने जब मुझे पहली बार देखा तो वो पहचान भी नहीं पाए और हो भी क्यों ना ये सब इतनी जल्दी हुआ था कि मुझे खुद विश्वास नहीं हो रहा था।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है ।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://waapp.me/wa/2j36Xdr5

ankit1985

Loading...

Next Post

आज शाम को करे मनोकामना पूर्ति के लिए भोलेनाथ के ये उपाए

Mon Oct 5 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. जटाधारी शिव शंकर को प्रसन्न करने में किसी भी मनुष्य को कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता है. आइए जानते हैं भगवान शिव की पूजा में कौन से पुष्प […]
Loading...

Breaking News

Loading...