मानसून दस्तक दे चुका है. पहली बारिश से जहां गर्मी से राहत मिलती है, वहीं लोगों के दिलों में एक खुशी की लहर दौड़ जाती है. बरसात में चाय की चुस्की के साथ पकौड़ों का लुत्फ उठाने के लिए लोग बैचेन रहते हैं.
लेकिन बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकर आता है. बदलते मौसम में वायरल, सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियां बहुत जल्दी लोगों को अपनी चपेट में ले लेती हैं. ऐसे में अपने खानपान का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.
1. सूप:ज्यादातर लोग बरसात के मौसम में जमकर चाट-पकौड़े खाते हैं. इससे सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है. बरसात में चाट-पकौड़ों के बजाए सूप पीने की आदत डाल लें. सूप में भरपूर मात्रा में न्यूट्रीशन पाए जाते हैं. साथ ही ये आसानी से पच भी जाता है.
हेल्थ एक्सपर्ट सूप में अदरक, लहसुन और गरम मसाला डालकर पीने की सलाह देते हैं. इससे न केवल सूप का जायका बढ़ता है बल्कि शरीर का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. इसके अलावा सूप शरीर को हाइड्रेट करने का काम भी करता है.
2. उबली हुई सब्जियां:बरसात के मैसम में उबली हुई सब्जियां ही खाएं. सब्जियों को हल्का उबाल कर खाने से इसके सभी पोषक तत्व मौजूद रहते हैं. लेकिन शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कीटाणु खत्म हो जाते हैं. उबली हुई ब्रोकली, मशरूम, गाजर और टमाटर खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.
4. पत्तेदार सब्जी ना खाएं:बरसात के मौसम में पत्तेदार सब्जी जैसे पालक, गोभी, पत्ता गोभी, खाने से बचें. इसके बजाए खीरा, संतरा, आम और टमाटर का खाने में ज्यादा उपयोग करें.
5. ड्राइ फ्रूट्स:बरसात के मौसम में ड्राइ फ्रूट्स का ज्यादा मात्रा में सेवन करें. ये शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. शरीर मे ताकत होने से बीमारियों से बचाव भी रहता है.
6. तुलसी वाली चाय:बरसात और चाय का तो गहरा नाता है. लेकिन बरसात के मौसम में तुलसी वाली चाय का ही सेवन करें. तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपको कई बीमारियों से सुरक्षित रखते हैं.
दर्द, गैस, बदहजमी घर बैठे डॉ नुस्खे आयुर्वेदिक piles Cure Kit किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर Click करें Whatsapp 919311342524
https://chatwith.io/s/5f12a65c759c8
याददाश्त बढ़ाने , मानसिक तनाव को जड़ से ख़त्म करे डॉ नुस्खे आयुर्वेदिक ब्रेन प्रश् किट आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5f153d9d4a991 Whatsapp 919311342524
अस्थमा, खांसी, कफ, दमे को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक औषधि डॉ नुस्खे हर्बल संथी घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें Whatsapp 919311342524
https://chatwith.io/s/5f1001d1743c4
