जानें लाल किताब के 20 सिद्ध अचूक टोटके-उपाय

लाल किताब को अचूक किताब माना जाता है. इसमें हर समस्या का उपाय मौजूद है. बस जरूरत है उन्हें जानने और जीवन में उतारने की. अगर सही तरीके से इन उपायों को कर लिया जाए तो कोई समस्या शेष नहीं बचती. जीवन में धन-धान्य, सुख-समृदि्ध की कमी नहीं रहती. तो देर किस बात की, आप भी जानें इन उपायों के बारे में.

1. हमेश चांदी का छोटा सा चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें. इसे घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं

2. प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाएं. काले कुत्ते को रोटी खिलाएंगे तो बेहद उत्तम रहेगा.

3. हमेशा देसी गुड़ घर में रखें. समय-समय पर उसे खाते रहें. परिवारजनों को भी दें.

4. पीपल, बरगद, नीम और केले की जड़ में नित्य जल चढ़ाना चाहिए.

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें *  https://waapp.me/wa/JP59ir2E

5. किसी सफाईकर्मी को कुछ सिक्के दान में देने चाहिए.

6. चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, आदि प्राणियों के लिए अन्न-जल की व्यवस्था अवश्य करें.

7. मिट्टी के बर्तन में शहद भर कर उसे ढंक कर रखना चाहिए.

8. चांदी या तांबे के गिलास में ही पानी पीना चाहिए.

9. बहते पानी में रेवड़ियां, बताशे बहा दें.

10. बुधवार के दिन कन्याओं को हरे वस्त्र या हरी चूड़ियों का दान करें.

11. तांबे के लोटे में जल भरकर उसे सिरहाने रखकर सोएं. अगले दिन सुबह उसे बाहर फेंक दें.

12. हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. मंगलवार या शनिवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं.

13. वास्तुदोष मिटाने के लिए कर्पूर को काफी शक्तिशाली माना गया है. अगर सीढ़ियां, टॉयलेट या द्वार, कहीं भी वास्तु दोष हो या वे गलत दिशा में निर्मित हों तो वहां पर 1-1 कर्पूर की बट्टी रख देनी चाहिए.

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें  All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

https://cutt.ly/8h0ITdy   

14. माथे पर चंदन या केसर का तिलक लगाना चाहिए.

15. तांबे का पुराना गोल सिक्का लें. इसमें छेद करके उसे लाल या सफेद धागे में गले में पहनें. बच्चों को भी पहना सकते हैं.

16. सोते समय सदैव सिर पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए. दक्षिण की ओर सिर करके न सोएं.

17. सफेद, काला या दोरंगी कंबल गरीबों को दान करें.

घर बैठे डॉ नुस्खे सुपारी पाक आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

18. शिक्षक या मंदिर के पुजारी को पीला वस्त्र, धार्मिक पुस्तक, पीले खाद्य पदार्थ दान करने चाहिए.

19. घर में सुबह-शाम कर्पूर जलाएं. घर में सदैव सुगंधित वातावरण होना चाहिए.

20. पानी वाला नारियल लें. इसे अपने व परिवारजनों के सदस्यों के ऊपर से 21 बार वार दें. फिर पानी में बहा दें या जला दें.

सफेद पानी, अनियमित period, कमर दर्द, कमजोरी, अंडे नहीं बनने की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार औषधि डॉ नुस्खे नारी  पावर किट     ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें  https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

ankit1985

Loading...

Next Post

गर्मी के कारण होने वाले सिरदर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार

Mon Apr 19 , 2021
वैसे तो सिर में दर्द होना आज के दौर में बेहद कॉमन हो गया है। लेकिन गर्मियों में तेज धूप और गर्मी की वजह से भी लोगों को तेज सिरदर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बार-बार पेन किलर का सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदायक साबित […]
Loading...

Breaking News

Loading...