घुटनों की कमजोरी और घुटनों में दर्द की समस्या से आपके रोजमर्रा के काम प्रभावित होते हैं. इसके कारण आपको चलने, उठने, बैठने में तो परेशानी होती ही है, साथ ही घुटनों में लगातार बना रहने वाला दर्द आराम की स्थिति में भी आपको परेशान करता है. आपके घुटनों में दर्द के पीछे कई कारण (Causes Of Knee Pain) हो सकते हैं, जिसमें आपका जरूरत से ज्यादा वजन या मोटापा मांसपेशियों में कमजोरी , चोट, कार्टिलेज खत्म होना और खराब डाइट (Diet) शामिल है. ऐसे बहुत से कारक हैं, जो घुटने के दर्द का कारण बन सकते हैं और आपको ऑस्टियोआर्थराइटिस का शिकार बना सकते हैं. हमारे घुटने बहुत सी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार हैं. इसके अलावा ये आपके शरीर का भार भी उठाते हैं। इसलिए आपको इनका खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.
आप घुटने में दर्द की शिकायत के लिए तरह-तरह की दवाएं लेते हैं लेकिन कुछ ऐसी एक्सरसाइज हैं, जो इस दर्द को दूर कर सकती हैं. ये एक्सरसाइज आपके हैमस्ट्रिंग, जांघों को मजबूत बनाती हैं और घुटनों को कई तरह से आराम पहुंचा सकती हैं. अगर आप भी घुटनों के दर्द के निजात पाने के लिए इलाज ढूंढ रहे हैं तो यहां जानें कुछ एक्सरसाइज के बारे में मजबूत पेट आपके घुटने पर तनाव और दबाव को कम करने में मदद करता है. प्लैंक सही आकार विकसित करने में भी मदद करता है, जो घुटनों के दर्द को दूर करने और मांसपेशियों की थकान भी दूर करता है. अगर आपका आकार सही नहीं तो यह आपके जोड़ों और घुटनों पर दबाव बढ़ा देता है.
यह एक्सरसाइज घुटनों में रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करती है और मांसपेशियों के विकास को तेज करती है. इस एक्सरसाइज को करने के लिए-
– सबसे पहले एक पैर पर खड़े हो जाएं.
– दूसरे पैर को घुटने की सीध में उठाएं.
– पैर को उठाते वक्त 90 डिग्री का कोण बनाएंय.
– उसके बाद 10 सेकेंड तक ऐसे ही रहें और फिर पैर को सीधा कर लें.
हॉर्स पॉवर किट घर बैठे horse power kit order करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
शिलाजीत के फायदे : शुद्ध शिलाजीत घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें मूल्य 698rs
हॉर्स पॉवर किट घर बैठे horse power kit order करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ROKO -Gऔषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे