भूख बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करें जैसे – सेब का ज्यूस, करौंदे का रस, मूली. हरा धनिया, अजवाइन और काला नमक, इलायची, इमली। दिमाग का हाइपोथैलेमस वाला हिस्सा ही भूख को नियंत्रित करता है। इस हिस्से को जागृत बनाए रखने के लिए प्राणायाम करें शरीर का हर संकेत बहुत अहम होता है। इसमें भूख न लगना भी शामिल है। यूं तो भूख न लगना एक बहुत सामान्य लक्षण है, लेकिन यह किडनी फेल होने से लेकर कैंसर तक के संकेत देता है। एम्स के डॉ. केएम नाधीर के अनुसार, भूख न लगने या कुछ भी खाने की इच्छा नहीं होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें कब्ज, पेट में वायरस, पाचन संबंधी रोग, गलत तरह का खानपान, गलत समय पर खाने-पीने की आदत शामिल हैं। लंबे समय तक भूख न लगने की स्थिति को डॉक्टरी भाषा में एनोरेक्सिया कहा जाता है। इसके मेडिकल या मनोवैज्ञानिक कारण भी हो सकते हैं। आमतौर पर भूख न लगने की समस्या शरीर अपने आप ठीक कर लेता है। जो लोग घर या ऑफिस में लंबे समय तक बैठे रहते हैं या शारीरिक रूप से कम सक्रिय रहते हैं, उन्हें अमूमन भूख कम लगती है। ऐसे लोग जिस दिन थोड़ा पसीना बहा लेते हैं, उन्हें तेज भूख लगती है। यह शरीर का सिस्टम करता है, लेकिन लंबे समय से भूख नहीं लग रही है और शरीर का वजन कम हो रहा है तो डॉक्टर से जरूर सम्पर्क करें।भूख में अचानक या धीरे-धीरे कमी होना कई संकेत देता है। इसके पीछे तनाव भी हो सकता है। यह निमोनिया, हेपेटाइटिस, लीवर में सूजन या जलन, एड्स, किडनी कैंसर का लक्षण हो सकता है। भूख की कमी कई तरह के पाचन रोग की ओर इशारा करती है। जैसे कोलाइटिस, कोलन कैंसर, क्रोन रोग या सीलिएक रोग।सबसे जरूरी है रोज व्यायाम और अनुशासित जीवनशैली। व्यायाम करने वालों को कभी भूख की कमी नहीं होती। खाना खाने का वक्त और मात्रा निर्धारित करें। ठीक से पालन करने पर शरीर इतना आदी तो जाता है कि वक्त होने पर खुद ही भूख के संकेत देने लगता है।
सम्भोग नहीं कर पाते आप तो आज ही डॉ नुस्खे की horse power kit मंगाये और अपनी नपुंसकता को खत्म करे मांगने के लिए लिंग पर click करें
वजन और ताकत बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवाई Dr Nuskhe Weh on घर बैठे प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/dDKgS4Jn
#BrainPrash ब्रेन प्राश
ताकत का महा फार्मूला नींद नहीं आने की समस्या का
अचूक समाधान
*बादाम, अखरोट, केसर, कद्दू के बीज, ब्राह्मी,
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
अपनी सेक्स पॉवर को 100% तक बढ़ाये डॉ नुस्खे की
https://waapp.me/wa/m3SSrX4E
Roko-G kit के साथ और अपनी सेक्स की समस्या को जड से खत्म करे. आज ही दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://waapp.me/wa/wJr7uXs3
Brain Power, Ladies Promblem, No Drink, Oil, Relationship, Weight Gain, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स