आज शाम करे गणेश जी के ये उपाए हर मनोकामना होगी पुरी और घर के दोष को करेंगे दूर

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

आज 07 अक्टूबर दिन बुधवार है। हिन्दी पंंचांग के अनुसार, आज अधिक आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। दोपहर बाद षष्ठी तिथि लग रही है। आज रवि योग रात 8 बजे के बाद लग रहा है, वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है। आज बुधवार का दिन प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की आराधना के लिए समर्पित है। आज उनको दूर्वा अर्पित करें तथा गणेश वंदना करें। ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह के दोष को दूर करने के लिए आज के दिन हरी वस्तुओं का दान भी किया जाता है। आज के पंचांग में राहुकाल, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल के अलावा सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

आज का पंचांग – दिन: बुधवार, अधिक आश्विन मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि।

आज का राहुकाल: दोपहर 12 बजे से 01 बजकर के 30 मिनट तक।

घर में कलह होने के बहुत कारण होते हैं. इसके लिए वास्तु दोष, ग्रह दोष भी जिम्मेदार होते हैं. घर का रंग, घर की ऊर्जा और घर में रहने वाले लोग, सही हों तो घर में सुख शांति बनी रहती है. अगर इनमें से कोई एक भी ठीक ना हो तो घर में कलह क्लेश होता रहता है. घर में कलह को दूर करने के लिए सबसे पहले घर के रंगों को ठीक करना होगा.

इसके लिए घर में ज्यादातर हल्के और खूबसूरत रंगों का ही प्रयोग करें. हो सके तो लिविंग एरिया में हल्के पीले, गुलाबी या हरे रंग का ही प्रयोग करें. बेड रूम में गुलाबी, बैगनी या हरे रंग के हल्के शेड्स का प्रयोग करें और छत का रंग हर हाल में सफेद ही रखें.

घर के सामान से और लोगों से ऊर्जा का निर्माण होता है. ऐसे में घर में उन चीजों को बिल्कुल ना रखें, जिनका कोई उपयोग न हो. जिन घरों में बासी खाना और अनुपयोगी जूते-चप्पल रखे रहते हैं, उन घरों में नकारात्मक ऊर्जा रहती है और यही वाद-विवाद का कारण बनते हैं.

जिन घरों चीखना-चिल्लाना होता रहता है, उस घर की तरंगें खराब हो जाती हैं. वास्तु-शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा घर के अन्य दरवाजों से बड़ा होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उस घर में हमेशा पैसों से जुड़ी परेशानियां के कारण क्लेश रहता है.

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

ankit1985

Loading...

Next Post

कीवी है शुगर के पेसेंट के लिए गुणों की खान जानें इसे खाने के और भी फायदे

Thu Oct 8 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet कीवी बहुत लोकप्रिय फल तो नहीं है लेकिन इससे होने वाले फायदे आपको हैरत में डाल देंगे। भूरे रंग के छिलके वाला कीवी भीतर से मुलायम, हरे रंग का होता है। इसके भीतर काले रंग के छोटे-छोटे बीज […]
Loading...

Breaking News

Loading...