जाने अपने झड़ते हुए बालों का कारन और उन्हें रोकने के उपाय

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

बालों का गिरना आम बात है लेकिन करें यह उपाय तो नहीं झड़ेंगे बाल

बालों को झड़ने से रोकने के लिए सबसे जरूरी है उसे पोषित करना। इसके लिए आप बालों की तेल से मालिश करें। बेहतर होगा कि आप मसाज से पहले ऑयल को हल्का गर्म करें। इससे ऑयल गहराई तक पोषण प्रदान करता है। तेल मालिश करने से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है और वह तेजी से बढ़ते हैं। इतना ही नहीं, इससे हेयरफॉल भी कम होता है।
आज के समय लोगों का लाइफस्टाइल जिस तरह का है, उसके कारण कई तरह की सौंदर्य समस्याएं होती हैं। इनमें बालों का झड़ना बेहद आम है। प्रदूषण, खानपान में पोषण की कमी, अत्यधिक तनाव, बालों की सही तरह से केयर न करना और स्टाइल के चक्कर में बालों में केमिकल का इस्तेमाल करने से असमय ही बाल झड़ने लगते हैं। कई बार तो व्यक्ति गंजा तक हो जाता है, जिससे उसकी नेचुरल ब्यूटी कहीं खो जाती है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय बताते हैं, जिनकी मदद से आप न सिर्फ बालों का झड़ना रोक सकते हैं, बल्कि उन्हें अतिरिक्त मजबूती व चमक भी प्रदान कर सकते हैं
हेयर मसाज
बालों को झड़ने से रोकने के लिए सबसे जरूरी है उसे पोषित करना। इसके लिए आप बालों की तेल से मालिश करें। बेहतर होगा कि आप मसाज से पहले ऑयल को हल्का गर्म करें। इससे ऑयल गहराई तक पोषण प्रदान करता है। तेल मालिश करने से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है और वह तेजी से बढ़ते हैं। इतना ही नहीं, इससे हेयरफॉल भी कम होता है।
नारियल का दूध
नारियल का दूध बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें विटामिन ई, फैट, प्रोटीन, मिनरल्स व अन्य कई पोषक तत्व होते हैं जो बालों के झड़ने की समस्या को दूर करते हैं। आप एक बाउल में नारियल का दूध लेकर हेयर डाई ब्रश की मदद से उसे बालों पर लगाएं और तौलिए से सिर को कवर कर लें। करीबन आधे घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से धो दें। अंत में बालों को शैंपू करें।
मेथीदाना 
मेथी के बीज बालों के झड़ने की समस्या को दूर करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए मेथी के बीजों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें। अंत में इन्हें पीसें और बालों में लगाएं। आधे से एक घंटे बाद ठंडे पानी से हेड वॉश करें।
👉अब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
Dr Nuskhe Hair Care kit गंजेपन में लाभदायक, नए बाल उगाने में असरदार, बालों का टूटना, झड़ना , रूसी से छुटकारा पाने के लिए घर बैठे Hair Care Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें 👇👇
 
एलोवेरा
एलोवेरा में मौजूद एंजाइम बालों के विकास में मददगार होते हैं। अगर आप एलोवेरा का उपयोग बालों पर करते हैं तो इससे न सिर्फ बालों का झड़ना कम होता है, बल्कि रूसी की समस्या भी दूर होती है। एलोवेरा जेल व रस दोनों का ही इस्तेमाल बालों में कर सकते हैं।

ankit1985

Loading...

Next Post

क्या आप भी किसी से अपने दिल की बात कहने से डरते हैं तो करें ये उपाए

Mon Feb 17 , 2020
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/749534669777457/ प्रपोज करना है, डरें नहीं बस कह दें अक्सर लड़के लड़की को प्रपोज करने में हिचकिचाते हैं। तब उनके मन में अजीब से डर पैदा हो जाते हैं, जैसे उसने ना कह दी तो, थप्पड़ मार दिया तो…अगर […]
Loading...

Breaking News

Loading...