देसी उपचार अपनाए चहरे को गोरा और बेदाग बनाए

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

दक्षिण भारत की सबसे फेमस चीजों में से एक है नारियल। उत्‍तर भारत को खास तौर से नारियल के लिए दक्षिण भारत का आभारी होना चाहिए। यह एक मात्र ऐसा फूड है जो सिर्फ दक्षिण भारत में ही होता है। नारियल का अधिकतम इस्‍तेमाल कैसे करना हैयह भी हम दक्षिण भारत से ही सीख सकते हैं।

पोषक तत्‍वों का खजाना है नारियल – नारियल पानीनारियल गिरी और सूखा नारियलआप नारियल को किसी भी फॉर्म में इस्‍तेमाल करें यह आपको ढेर सारे फायदे देता है। यह असल में पोषक तत्‍वों का खजाना है। इसमें विटामिनमैग्‍नीशियमफाइबरखनिजकैल्शियम आदि भरपूर मात्रा में होते हैं। पर क्‍या आप जानती हैं कि नारियल के साथ-साथ नारियल तेल भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है।

गुड ओल्‍ड कोकोनट ऑयल – आप भले ही एक छोटी सी शीशी में नारियल तेल रखें पर दक्षिण भारत में कुकिंग के लिए भी नारियल तेल का इस्‍तेमाल होता है।

इसके गुणों को देखकर अब आहार एवं पोषण विशेषज्ञ भी खाने में कोकोनट ऑयल एड करने की सलाह देते हैं। इससे बैड कोलेस्‍ट्रॉल नहीं बढ़ता और पाचन तंत्र भी दुरुस्‍त रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं नारियल तेल आपको और भी बहुत से फायदे देता है।

1. इम्‍युनिटी होती है मजबूत – थैंक्‍स टू जिसने लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर ध्‍यान देने का मौका दिया। असल में रोग प्रतिरोधक क्षमता आपका वह सुरक्षा कवच है जो बाहरी संक्रमणों से मुकाबला कर आपको बीमार होने से बचाती है। और इम्‍युनिटी को मजबूत बनाए रखने में कोकोनट ऑयल बहुत फायदेमंद है।

2. वेट लॉस में मददगार – अगर आप वजन कम करने की योजना बना रही हैं और इसमें वेटलॉस डाइट भी नए सिरे से प्‍लान कर रहीं हैंतो हमारी आपको सलाह है कि आप अपने खाने में कोकोनट ऑयल शामिल करें। यह मेटाबॉलिज्‍म को दुरुस्‍त करता है। जिससे फैट बर्न होते हैं और आपकी वेट लॉस जर्नी ज्‍यादा आसान हो जाती है। खासतौर से पेट के निचले हिस्‍से में जमने वाले फैट से छुटकारा मिलता है।

3. गट हेल्‍थ बेहतर होती है – अपचगैस और कब्‍ज जैसी समसस्‍याएं तभी होती हैंजब आपकी गट हेल्‍थ पुअर होती है। पेट के अंदर कुछ ऐसे बैक्‍टीरियाज होते हैंजो पाचन को दुरुस्‍त रखते हैं। नारियल तेल का सेवन करने से इन गुड बैक्‍टीरियाज की एक्टिविटी सही बनी रहती हैं। जिससे आप अपच और कब्‍ज जैसी समस्‍याओं की शिकार नहीं होतीं।

4. बोन हेल्‍थ के लिए फायदेमंद – अगर आप 30s में शामिल हो रहीं हैंतो आपको अपनी बोन हेल्‍थ के प्रति ज्‍यादा सजग हो जाना चाहिए। कई अध्‍ययनों में यह सामने आया है कि 30 वर्ष की उम्र तक आते महिलाओं की बोन हेल्‍थ प्रभावित होने लगती है।

इसलिए अब आपको अपनी डाइट में नारियल तेल शामिल कर ही लेना चाहिए। कोकोनट ऑयल में मौजूद कैल्शियम और मैग्‍नीशियम आपकी हड्डियां मजबूत रखने में मददगार होता है।

5. एंटी एजिंग है कोकोनट आयॅल – अगर आप ड्राई स्किनफटे होंठों और रूखे बालों से परेशान हैं तो यह स्‍पष्‍ट संकेत है कि आपको खास पोषण की जरूरत है। नारियल तेल में मौजूद एंटी ऑक्‍सीडेंट फ्री रेडिकल्‍स से आपकी स्किन को बचाते हैं और उसे नर्म कोमल बनाए रखते हैं। इसमें मौजूद हेल्‍दी फैट स्‍किन और बालों को नेचुरल ग्‍लो और शाइन देता है। आप इसे अपनी डाइट के साथ-साथ अपनी ब्‍यूटी केयर किट में भी शामिल कर सकती हैं।

6. अब जान लें स्‍मोक पॉइंट – जब भी आप किसी ऑयल का इस्‍तेमाल खाने के तौर पर करती हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि उसका स्‍मोक पॉइंट कितना है। इसी से तय होता है कि आपको उसे सलाद में एड करना ज्‍यादा फायदेमंद होगा या दाल-सब्‍जी में उसका छौंक लगाना। कोकोनट ऑयल का स्‍मोक पॉइंट लगभग 360 °F (180 °C) होता है। यानी इसे आप मध्‍यम हीट पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हांआपको इसमें किसी भी चीज को डीप फ्राई करने से बचना चाहिए।

स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है ।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://waapp.me/wa/2j36Xdr5

ankit1985

Loading...

Next Post

आयुर्वेदिक टिप्स अपनाए बालों का झड़ना रोके और बालों को घने और मजबूत

Tue Oct 13 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet इसमें प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम और हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं। साधारण सा सर्दी-जुकाम से लेकर और भी कई समस्‍याओं में लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। पाचन, गैस, कांस्टीपेशन की समस्या […]
Loading...

Breaking News

Loading...