जल्दी वजन बढ़ाने या मोटा होने के आसान और सरल उपाय

आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

आज हमारी लाइफ इतनी ज्यादा व्यस्त हो चुकी है कि हम अपने खाने पीने और बाकि की दिनचर्या पर ध्यान नहीं दे पाते, जिसका परिणाम यह होता है कि या तो हमारा मोटापा बढ़ने लगता है या बहुत कम खाने पीने की वजह से हम लगातार पतले होते जाते हैं। जो लोग मोटे होते हैं वो पतला होना चाहते हैं और जो लोग पतले होते हैं वो मोटे  होने चाहते हैं। पतला और फिट होना अच्छा होता है पर एक सीमा से अधिक पतले होना आपकी हेल्थ के लिए बुरा हो सकता है।वैसे तो मोटा होने के लिये मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिलते हैं पर उनसे 100 % आपको फायदा होगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती। वहीं आप घर बैठे  कुछ व्यायाम करके और अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करके मोटे हो सकते हैं आइये मोटा होने के कुछ तरीकों के बारे में और जानकारी लेते हैं की किस तरीके से आप अपना वजन बढ़ा सकते हैं।

अंडर वेट होना क्या होता है?-

आप अंडर वेट की केटेगरी में तब आते हैं जब से कम होता है। अगर आपका बी ऍम आ से निचे होता है तो आपको हेल्दी नहीं बोला जा सकता। अगर आपका BMI 25 से ज्यादा होता है तो आप ओवर वेट केटेगरी में आएंगे वहीं 30 से ज्यादा  होने पर आप मोटे होने की केटेगरी में आयेंगे। कुछ लोग आमतौर पर बहुत पतले होते हैं लेकिन उन्हें हेल्दी केटेगरी में रखा जाता है। BMI के अनुसार वजन यह नहीं होता कि आप हेल्दी नहीं हैं या आपको हेल्थ संबंधी कोई परेशानी है। पुरुषों की तुलना में लड़कियों और महिलाओं का वजन कम होना बहुत आम बात होती है, और यह करीबन 2-3 गुना कम हो सकता है। अगर आप अपना वजन अपनी लम्बाई के अनुसार बढ़ाना चाहते हैं या मोटा होना  चाहते हैं तो ये कोई बड़ी बात नहीं है और न ही ऐसा करने के लिए आपको मार्किट से महंगे प्रोडक्ट्स को लेने की कोई जरूरत है। मोटा होने  के लिए बस आपको थोड़े व्यायाम और मेहनत करने की जरूरत है साथ ही आपको अपनी खान-पान की आदतों और लाइफस्टाइल में भी सुधार करना पड़ेगा और कुछ घरेलू उपाय  करके भी आप मोटे हो सकते हैं।

वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर? बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

https://norogi.com/product/dr-nuskhe-weh-on-500gm-21652975907-MY19MV55

 

अंडर वेट होने के कारण –

ऐसी बहुत सारी मेडिकल प्रॉब्लम्स होती हैं जिनकी वजह से आपका वजन घट सकता है या इसका कारण बन सकती हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं:

  • भूख की कमी
  • खराब हेल्थ
  • फैमिली हिस्ट्री
  • फ्युलिंग स्पोर्ट
  • कैंसर
  • डायबिटीज
  • थाइरॉइड
  • इन्फेक्शन्स जैसे पैरासाइट्स, ट्यूबरक्लोसिस और

मोटा होने के लिए कुछ उपाय  निचे दिए गए हैं जिनकी मदद से आप सही वजन पा सकते हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगें।

मोटा होने के सरल और आसान उपाय 

अगर आप मोटा होना चाहते हैं या अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो फ़िक्र न करें, यह एक लम्बी प्रोसेस हो सकती हैं पर यह नामुमकिन नहीं है इसके लिए आपको धैर्य रखना पड़ेगा और सही तरीके अपनाने होंगे क्योंकि आपका मुख्य उद्देश्य हेल्दी तरीके से वजन  बढ़ाना है नाकि अनहेल्दी तरीके से मोटापा बढ़ाना  इसके लिए जरूरी है कि हेल्दी भोजन खायें और सही समय पर खायें, इसके 3 तरीके होते हैं वो इस तरह हैं-

  1. वजन बढ़ाने के लिए हेल्दी भोजन खायें
  2. मस्सल बिल्डिंग या बॉडी बनाएं
  3. साबधानियाँ बरतें

वजन बढ़ाने के लिए हेल्दी भोजन खायें

  • भोजन में कैलोरीज शामिल करें: वजन बढ़ाने के लिए अपने भोजन में कैलोरी शामिल करें। सैंडविच में पनीर इस्तेमाल करें और भोजन में सूप अंडे शामिल करें, सब्जी ओलिव आयल में बनायें और जितना हो सके पनीर, सलाद, नट्स का सेवन करें।
  • हाई फैट वाले स्नैक्स खाएं: वसा या फैट हमारे डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, और इसे खाकर वजन बढ़ानाएक अच्छा और हेल्दी तरीका हो सकता है। अपने भोजन में नट्स, और नट बटर को शामिल कीजिये साथ ही साथ पनीर,ड्राई फ्रूट्स, फल फैट और दही व्हेराह को भी शामिल कीजिये। रोटी और सब्जी अच्छी खायें, ओलिव आयल के साथ सलाद खाना भी आपके कैलोरी मात्रा बढ़ाने में मदद कर सकता है।
अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक🌱👍 उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery 7455896433

  • अच्छे से दूध पियें और हाई कैलोरी फ़ूड लें: पानी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन बहुत ज्यादा पानी पीना भी आपके लिये परेशानी का कारण बन सकता है, ज्यादा पानी पीने से आपकी भूख ख़तम हो सकती है। तो जरूरी है की पानी पीने के साथ-साथ अन्य तरल पदार्थ भी लें जैसे दूध और शेक्स को भी अपनी डाइट करें।
    • स्कीम के बजाय फुल फैट वाला दूध पियें।
    • शेक्स और स्नेक्स में प्रोटीन पाऊडर और पीनटबटर करें।
    • कोकोनट मिल्क और पीनट मिल्क पीना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
    • खाने के बाद पानी और अन्य कैलोरी पेय न पीएं।
  • ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन खाएं: वजन बढ़ाने के लिये प्रोटीन बहुत जरूरी होता है, उसके लिए जितना हो सके रेड मीट खाएं। रेड मीट वजन बढ़ाने में सहायक होता ही है साथ ही साथ यह आपकी बॉडी की मासपेशियों को भी मजबूत बनता है। इसके अलावा प्रोटीन मात्रा बढ़ाने के लिए आप दही, ऑयली फिश , बीन्स और प्रोटीन सप्लीमेंट्स का भी इस्तेमाल क्र सकते हैं।
  • हरी सब्जियों का सेवन करें: ऐसे सब्जियों जिनमे पानी की मात्रा ज्यादा होती हैं उन्हें खाने के वजाय कैलोरी युक्त सब्जियां खाएं। एवोकाडो एक हेल्दी फैट फ़ूड होता है, इसका सेवन भी आपकी वजन बढ़ाने में मदद क्र सकता है। आलू, मीठे आलू, स्क्वैश, और मकई जैसी स्टार्च वाली सब्जियां आपका वज़न बढ़ाने में मदद कर सकती हैं।
  • अपने भोजन में मीठा शामिल करें: वजन धने या मोटा होने के लिए आप अपने भोजन के बाद मीठा खा सकते हैं, इसके लिए मीठे में आप आइसक्रीम, डार्क चॉकलेट, फलों और ग्रेनोला के साथ फुल फैट योगर्ट, ग्रानोला बार, या पेस्ट्री खा सकते हैं।

मस्सल बिल्डिंग या बॉडी बनाएं

एक्सरसाइज और वेट लिफ्टिंग:

  • वजन बढ़ने के लिए जरूरी है की जितना फैट आप लेते हैं वो आपकी मांसपेशियों में ही लगे नाकि फ़ालतु का फैट आपकी बॉडी पर इक्कट्ठा हो।
  • अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो डेली जिम जाइये और वेट उठाइये और समय के साथ साथ वजन की मात्रा बढ़ाते रहिये इससे आपकी मस्सल अच्छे से बिल्ड होंगी।
  • अगर आपने नया नया जिम जाना शुरू किया है तो एक अच्छे ट्रेनर की मदद लीजिये जिससे आपका सही विकास हो सके।
  • अगर आपको किसी तरह की मेडिकल समस्या है तो एक बार पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेलें उसके बाद ही जिम जाएँ।
  • इसके अलावा आप कार्डियो के साथ भी जा सकती हैं यह केवल आपके वजन बढ़ाने पर ही फोकस करता है।

एक्सरसाइज से पहले और एक्सरसाइज के बाद सही डाइट लें:

कार्बोहायड्रेटस वर्क आउट से पहले आपका स्टेमिना बनाये रखते हैं और कार्बोहिड्रेटस और प्रोटीन वर्क आउट के बाद आपकी मस्सल्स को हील करने में हेल्प करते है, उसके लिए जरूरी है कि-

  • एक्सरसाइज से करीबन 1 घंटे पहले कुछ हल्का फुल्का स्नेक्स लेलें।
  • अगर आपने बहुत सारा खाना खाया है तो कम से कम 3-4 घंटे तक एक्सरसाइज न करें।

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

डॉ नुस्खे सुपारी पाक के उपयोगी भाग डॉ नुस्खे सुपारी पाक का प्रयोग इस तरह किया जा सकता हैः-

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक का फूल

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक का चूर्ण

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक फल

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक के पत्ते

आप डॉ नुस्खे सुपारी पाक का इस्तेमाल कैसे करें? सुपारी पाक का इस्तेमाल निम्न मात्रा में कर सकते हैंः-

  • फूल का चूर्ण- 5-6 ग्राम
  • फल का काढ़ा- 10-20 मिली
  • पेस्ट- 10-12 ग्राम

अगर आप डॉ नुस्खे सुपारी पाक के प्रयोग से रोगों में लाभ लेना चाहते हैं, तो बेहतर परिणाम के लिए सुपारी पाक का इस्तेमाल करें।

जीरे में आयरन भरपूर मात्रा में होता है जिससे यह खून की कमी यानी एनीमिया को दुरुस्त करता है और रक्त में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है।

घर बैठे डॉ नुस्खे सुपारी पाक आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

https://norogi.com/product/dr-nuskhe-supari-pak-200-gm-21652975906-MY19ET84

नपुंसकता, शीघ्रपतन, योवनशक्ति की कमी आदि में गुणकारी व लाभदायीं है। यह औषधि वीर्य को गाड़ा करने के साथ स्वपन दोष को दूर करती है। ।

ये औषधि अपने जीवन साथी को वैवाहिक जीवन का भरपुर आंनद देती हे। मात्र 1198rs 500gm कामदेव चूर्ण पूरे भारत में delivery घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://norogi.com/product/dr-nuskhe-kamdev-churna-500gm-21652975905-MY19TP80

स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है ।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://waapp.me/wa/2j36Xdr5

ankit1985

Loading...

Next Post

पेट की समस्याओ को करे जड़ से ख़त्म करने के घरेलू नुस्खे

Sat Jul 18 , 2020
आयुर्वेदा स्ट्रीट की एंड्राइड App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayurvedastreet.ayurvedastreet पेट दर्द, गैस, बदहजमी आदि। इसके अलावा यह भी देखने को मिलता है कि कई लोग पेट साफ न होने की समस्या से परेशान रहते हैं। हालांकि वो इससे निजात पाने के लिए कई बार पेट साफ करने वाला […]
Loading...

Breaking News

Loading...