सफेद पानी की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलु उपाए

व्हाइट डिस्चार्ज को सफेद पानी भी कहते हैं। व्हाइट डिस्चार्ज (सफेद पानी) सामान्यतौर पर महिलाओं को पीरियड्स के पहले या बाद में होता है। वैसे तो व्हाइट डिस्चार्ज (सफेद पानी) एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन ज्यादा मात्रा में व्हाइट डिस्चार्ज होना किसी रोग का संकेत हो सकता है। महिलाओं को व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या शरीर में किसी कमी के कारण हो सकता है।

व्हाइट डिस्चार्ज महिलाओं में होने वाली एक समस्या है। व्हाइट डिस्चार्ज को सफेद पानी भी कहते हैं। व्हाइट डिस्चार्ज (सफेद पानी) सामान्यतौर पर महिलाओं को पीरियड्स के पहले या बाद में होता है। वैसे तो व्हाइट डिस्चार्ज (सफेद पानी) एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन ज्यादा मात्रा में व्हाइट डिस्चार्ज होना किसी रोग का संकेत हो सकता है। महिलाओं को व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या शरीर में किसी कमी के कारण हो सकता है। व्हाइट डिस्चार्ज (सफेद पानी) आने के कारण

घर बैठे डॉ नुस्खे सुपारी पाक आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

18. शिक्षक या मंदिर के पुजारी को पीला वस्त्र, धार्मिक पुस्तक, पीले खाद्य पदार्थ दान करने चाहिए.

19. घर में सुबह-शाम कर्पूर जलाएं. घर में सदैव सुगंधित वातावरण होना चाहिए.

20. पानी वाला नारियल लें. इसे अपने व परिवारजनों के सदस्यों के ऊपर से 21 बार वार दें. फिर पानी में बहा दें या जला दें.

सफेद पानी, अनियमित period, कमर दर्द, कमजोरी, अंडे नहीं बनने की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार औषधि डॉ नुस्खे नारी  पावर किट     ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

– प्राइवेट पार्ट की ठीक तरह से सफाई न रखना

– किसी स्थिति में ज्यादा घबराहट होना

– बीमार पुरुष के साथ संबंध बनाना

– बार बार अबॉर्शन की स्थिति

– किसी तरह के संक्रमण के कारण

लिंग को पत्थर की तरह कड़क बनाने की डॉ नुस्खे हॉर्स पावर kit घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें इसे 18 से 60 साल तक कोई भी पुरुष उपयोग कर सकता है https://cutt.ly/IIeNg4f

– शरीर में पोषक तत्वों की कमी व्हाइट डिस्चार्ज (सफेद पानी) आने के लक्षण

– चक्कर आना थकावट

– प्राइवेट पार्ट में खुजली

– कमजोरी

– प्राइवेट पार्ट से बदबू आना

– फिटकरी को गर्म पानी में भिगो कर प्राइवेट पार्ट की सफाई करें। इससे कीटनाशक मर जाते हैं। ऐसा 1 हफ्ते तक लगातार करें आराम मिलेगा।

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें *  https://waapp.me/wa/JP59ir2E

– चावल को उबाल कर उसके पानी को अलग करके प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से यह समस्या दूर हो जाएगी।

– 1 लीटर पानी में अदरक को अच्छी तरह उबालें और आधा बचने पर पी लें। ऐसा करने से राहत मिलेगी।

– गुलाब के पत्तों को सुखा कर उसका पाउडर बनाएं और रोज गर्म दूध में डालकर पीने से इस समस्या में आराम मिलेगा।

– गाजर, पालक, गोभी और चुकंदर को मिला कर जूस बनाएं और रोज इस जूस को पीएं, राहत मिलेगी।

– जामुन की छाल का चूर्ण बनाकर दिन में 3-4 बार पानी के साथ पीने से यह समस्या दूर हो जाएगी।

नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें 

– मेथी को पानी में उबालें। कपड़ा भिगोकर प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से राहत मिलेगी। मेथी के चूर्ण को पानी के साथ पीने से भी यह समस्या दूर हो जाएगी।

– भूने हुए चनों को पीस कर इसमें थोड़ा सा मीठा मिलाएं। इस मिश्रण को दूध और देसी घी मिलाकर रोज 2 चम्मच खाने से समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

 

ankit1985

Loading...

Next Post

काली मिर्च रोज़ खाने से मोटापा, कब्ज, शरीरिक क्षमता बढ़ती है जुकाम को ख़त्म करती है

Mon Apr 19 , 2021
आपकी रसोई में हमेशा मौजूद रहने वाली काली मिर्च सिर्फ मसालों को हिस्सा नहीं है, इसके औषधीय गुण भी हैं। काली मिर्च के फायदे की बात करें तो अगर सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च का सेवन किया जाए तो यह हमारे शरीर को बहुत लाभ पहुंचा […]
Loading...

Breaking News

Loading...