सुबह-सुबह टहलने से होने वाले फायदे

अधिक उम्र के पुरुषों में यौन समस्याओं का आयुर्वेदिक इलाज फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप को जॉइन करने के लिए क्लिक करें
1. टहलने से बेहतर कुछ नहीं:- लोग स्वस्थ व फिट रहने के लिए कई चीजें करते हैं। जैसे एक्सरसाइज करते हैं, जिम जाते हैं और योगा भी करते हैं। लेकिन मेडिकल साइंस और बुजुर्गों के अपने अनुभव बताते हैं कि शरीर को स्वस्थ व फिट रखने के लिए सुबह या शाम टहलने का और कोई बेहतर विकल्प नहीं।
Dr. Nuskhe Weh-On Ayurvedic weight gainer benefits दुबले शरीर से छुटकारा दिलाता है। शरीर को बढ़ाने में मदद करता है। खाने की छमता को बढ़ता है। शरीर को बलवान और ताक़तवर बनाने में लाभदायक 100% आयुर्वेदिक औषधि। घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
2. मधुमेह से बचाए:- नियमित रुप से टहलना मदुमेह रोगियों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। मधुमेह के कई मरीज सुबह की सैर के बाद अपने ब्लड सुगर के स्तर में कमी पाते हैं। इन मरीजों के लिए इन्सुलिन के बजाय सुबह की सैर अच्छा विकल्प होता है। इससे आप मधुमेह के खतरे सेभी बच सकते हैं
3. स्वस्थ हृदय:- बढ़ती उम्र में अगर हर रोज कम से कम दो मील पैदल चला जाए तो मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम हो जाता है। ऐसे लोगों को हृदयाघात होने का खतरा भी कम हो जाता है। तेज गति से टहलने से हृदय की धड़कनें तेज होती हैं जिससे शरीर में गर्मी पैदा होती है। इस दौरान शरीर में ऑक्सीजन का बेहतर असर होता है जो बिना थके आपको हमेशा फिट रखता है।
4. वजन कम करें:- वजन घटाने के लिए हर रोज तेज रफ्तार से आधा घंटा टहलना काफी फायदेमंद होता है। आधे घंटे में तय की गई दूरी में 150 कैलोरी ऊर्जा खर्च होती है। इस तरह से शरीर के वजन को नियंत्रित किया जा सकता है।
सुबह-सुबह ताजी ठंडी हवा में टहलने से आपकी फिटनेस तो बरकरार रहती ही है साथ ही आप कई गंभीर बीमारियों से भी दूर रहते हैं।नियमित रुप से की जाने वाली मार्निंग वॉक से आप हृदय रोग और गैस की समस्या के अलावा ऐसी ही कई बीमारियों से भी दूर रह सकते हैं।
Acidity, कब्ज और गैस को दूर करने का आयुर्वेदिक Kabjwin Churan ऑर्डर करने के लिए click करें
5. तनाव कम करे:- टहलना न सिर्फ एक्सरसाइज है बल्कि यह आपके मूड को भी अच्छा कर देता है, क्योंकि इस दौरान स्ट्रेस कम हो जाता है और आंतरिक शक्ति में इजाफा होता है। शुरुआत के कुछ दिनों में यह आपको थकान भरा लग सकता है लेकिन धीरे-धीरे आपको इसकी आदत हो जाएगी।
6. अर्थराइटिस से बचाए:- शरीर के जोड़ों को मजबूत और फिट रखने में नियमित रूप से टहलना एक अचूक उपाय है। ऑर्थराइटिस और हड्डियों के फ्रैक्चर होने की समस्या में यह काफी राहत पहुंचाता है। जो महिलाएं रजोनिवृत्ति के दौर में पहुंच चुकी होती हैं, वह अगर हर दिन लगभग एक मील चलने की आदी हैं तो उनके शरीर की हडि्डयों का घनत्व अधिक होता है।
जोड़ों के दर्द में घुटनों में ग्रीस का ख़त्म होना कमर दर्द में कंधे का दर्द में सर्वाइकल spondylitis में स्लिप डिस्क में गर्दन का दर्द में साइटिका का दर्द में *सभी तरह के जोड़ों के दर्द, कंधे में दर्द, घुटनों में दर्द, मांसपेशियों के दर्द में सहायक, जोड़ो के दर्द में राहत प्रदान करता है कमर और सर्वाइकल, गर्दन के दर्द व sciatica के दर्द को दूर करने की आयुर्वेदिक औषधि
*Dr Nuskhe Vatari churan घर बेठे ऑर्डर करने के लिए पर क्लिक करें
7. लंबी उम्र का राज:- हर रोज तेज गति से टहलने पर आपकी उम्र बढ़ती है। एक नए शोध के मुताबिक सिर्फ 75 मिनट तेज स्पीड से टहलने से ही आपकी उम्र 1.8 साल बढ़ सकती है। यदि कोई अपनी दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियों को थोड़ी मात्रा में भी शामिल करता है जैसे यदि वह हर सप्ताह केवल 75 मिनट तेज गति टहले तो ऐसा न करने वालों की तुलना में वे दीर्घायु हो सकते हैं।
8. स्तन कैंसर से बचाए:- एक नए अध्ययन के अनुसार रजोनिवृत्ति के पश्चात प्रतिदिन एक घंटा टहलने से महिलाओं में स्तन कैंसर की आशंका में काफी कमी आती है। ‘दि अमेरिकन कैंसर सोसाइटी’ की टीम का कहना है कि अगर महिलाएं टहलने को हर रोज अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो वे स्तन कैंसर के खतरे से काफी हद तक बच सकती हैं।
Dr Nuskhe Breast Plus Oil स्तनों को आकर्षित करने में मददगार। स्तनों के ढीलेपन को दूर करे। स्तनों को प्राकर्तिक रूप से सुडौल बनाए। स्त्री के स्तन सौंदर्य को बढ़ाता है। 100% आयुर्वेदिक आयल।
Dr Nuskhe Breast Plus Oil घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
9. मानसिक स्वास्थ्य:- जो लोग हर रोज टहलते उनकी याददाश्त अन्य लोगों के मुकाबले अच्छी होती है। टहलने से याददाश्त के साथ ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है। टहलते समय प्रकृति के करीब होने से तन-मन रिलैक्स हो जाता है और चिंतन करने की क्षमता सहज ही बढ़ जाती है। अवसादग्रस्त और नकारात्मक सोच वाले लोगों के लिए टहलना काफी फायदेमंद है।
10. कोलेस्ट्रोल कम करें:- शरीर में कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ने से हृदय रोग, रक्तचाप का खतरा बढ़ जाता है लेकिन यदि आप हर रोज तीस मिनट की वॉक करते हैं तो शरीर में गुड कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ता है जो शरीर के जरूरी और फायदेमंद भी होता है।
इसमें हमने यौन क्षमता बढ़ाने के लिए असरदारक आयुर्वेदिक इलाज के बारे में बताया है। Suhagrat Kit आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों से निर्मित अत्यंत प्रभावशाली उपचार है।
1-लिंग का आकार- आदि सामान्य होने के बावजूद भी सेक्स की इच्छा ही न होना.जिस कारण Wife का बुरा व्यवहार आपके सामने आ रहा है या अचानक पत्नी आपसे लड़ रही है.
2-सेक्स करते-करते बीच में ही उत्तेजना Errection समाप्त होकर लिंग penis का बिना वीर्य निकले ही ढीला पड़ जाना और पत्नी का असंतुष्ट रह जाना Orgasm ना मिलना.सेक्स से पूर्व वीर्य ज्यादा गुदगुदी होकर निकल जाता है तो इसका इलाज अति शीघ्र करवाएं.
3-सेक्स क्रिया* शुरू करते ही वीर्य निकल जाना और पत्नी के सामने शर्मिंदा होना पड़े.
4-एक बार* यदि सेक्स कर लिया तो कई-कई दिनों तक लिंग में सेक्स करने लायक उत्तेजना Erection का ही न आना जिस कारण यदि पत्नी कमउम्र है तो अकारण काम का बहाना करना पड़ता है.
अब नहीं निकलेगा जल्दी – संभोग से 2 घंटे पहले ले लो – 👇पुरुषों की टाइमिंग बढ़ाने की आयुर्वेदिक उपचार औषधि घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
5-वीर्य में शुक्राणुओं की कमी,* वीर्य का पानी की तरह पतला होना.
6-सेक्स के बाद* भयंकर कमजोरी महसूस होना जैसे बरसों से बीमार हों.
7-लिंग में सेक्स करने लायक* कठोरता Hardness का न आना और इच्छा होने पर भी थोड़ा सा उत्तेजित होकर पिलपिला बना रहना.
8-जवानी शुरू होते ही हस्तमैथुन* करके वीर्य का सत्यानाश करा और लिंग को भी बीमार बना डाला है.
9-सेक्स के दौरान* दम फूलने लगना जैसे अस्थमा का दौरा पड़ गया हो. ऐसी तमाम समस्याएं हैं जिनके कारण वैवाहिक जीवन का सत्यानाश होता रहता है और कई बार तो साथी के कदम बहक जाने से परिवार तक टूट जाते हैं।
पत्निया तलाक मांगने लगती हैं या उनके कदम बहक जाते हैं.
*ऐसे में पति बाजारू दवाओं का सेवन करके और नामर्द impotent या ..शीघ्रपन का शिकार होजाता है* या नीम-हकीमों और Doctor के चक्कर में अपनी मेहनत का पैसा लुटाते रहते हैं लेकिन ऐसी दवाओं से स्थायी समाधान हाथ नहीं आकर और नुकसान उठा बैठते हैं.
बिना कोई दुष्प्रभाव के साथ सुरक्षित आयुर्वेदिक धातु रोग, मर्दाना कमजोरी💪, देर तक नहीं टिकना 1 मिंट में निकल जाने की समस्या, शुक्राणु के पतलेपन की आयुर्वेदिक उपचार Suhagrat Kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बस कुछ देर के लाभ का छलावा महसूस होता है। ऐसे में चाहिये कि शरीर का भली प्रकार पोषण करके शक्ति देने वाली *यूनानी + आयुर्वेदिक* वाली औषधि (दवाई) आपके पास हों. *न कि थोड़ी उत्तेजना Errection देकर heart attack ,B.P problems, आँखों, किडनी व मस्तिष्क यानि दिमाग का नाश करे.
मैने गहन अध्ययन और अनुभव के बाद* कीमती जड़ी बूटियों से बनायी है *Suhagrat Kit शीघ्रपतन जैसी नामुराद बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिये आप एक बार*Suhagrat Kit* इस्तेमाल जरूर करके देखें।
*Suhagrat Kit * का इस्तेमाल करने वाला ताकतवर औषधि है, कभी भी बताई गई मात्रा से जयादा इस्तेमाल न करें *कयोंकि जयादा मात्रा में सेवन करने से कामोत्तेजना बहुत बढ जाती है।*
तो अब इंतज़ार कैसा?
आज ही Suhagrat Kit ऑर्डर करें ज़्यादा ताक़त, जोश व मस्ती का आनंद लें। हमें यक़ीन है की आप इस अनुभव को भूल नहीं पाएंगे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
शेयर भी करें

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Whats_app ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://chat.whatsapp.com/BwqHF4prZOFJLAkjgWKCsc

 

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/drnuskheayurvedicremedies

ankit1985

Loading...

Next Post

शुगर लेवल बढ़ रहा है तो इन चीजों का रखें ध्यान वरना होगी मुश्किल

Tue Aug 30 , 2022
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link डायबिटीज के मरीज को करना चाहिए इस पानी का सेवन, डायबिटीज एक तरह से साइलेंट किलर बीमारी है। इसका प्रभाव एकदम से नहीं दिखता है। लेकिन ब्लड शुगर बढ़ने से दिल का दौरा, ब्रेन स्ट्रोक, किडनी फैलियर, और […]
Loading...

Breaking News

Loading...