अच्‍छी नींद और बेहतर ब्‍लड सर्कुलेशन के लिए करें डांस वजन होगा कम

वैसे तो इस दिन को मनाने का मकसद यही है कि नृत्य की शिक्षा और इसके आयोजनों में भागीदारी के लिए लोगों को प्रोत्‍साहित किया जाए, लेकिन इस समय बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बाहर निकलना या कोई आयोजन होना तो बेहतर नहीं कहा जा सकता, लेकिन डांस तनाव से मुक्‍त रखने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में आप नृत्‍य को अपने रूटीन में शामिल करके इससे फायदा उठा सकते हैं और अपनी सेहत बेहतर रख सकते हैं.

दरअसल, नृत्‍य एक तरह से मूवमेंट एक्सरसाइज भी है. यह भावानात्मक तौर पर भी आपको सेहतमंद बनाए रखता है. नियि‍मत तौर पर डांस करने से शारीरिक तौर पर आप फिट रह सकते हैं. इसके अलावा चाहें आप बढ़ते वजन की समस्‍या से दुखी हों या फिर कोई अन्‍य शारीरिक, मानसिक समस्‍या ही क्‍यों न हो, नृत्‍य को शौक आपको कई समस्‍याओं से दूर रखेगा.

वजन कम करने में मददगार

आज कल वजन बढ़ने की समस्‍या से ज्‍यादातर लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में नियमित तौर पर नृत्‍य की आदत फायदा पहुंचाएगी. अगर यह कहें कि डांस एक तरह की थेरेपी है, तो गलत नहीं होगा, क्योंकि इससे कैलोरी तेजी से बर्न होने लगती है. यानी बॉडी को शेप में रखने के लिए डांस एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है.

अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक🌱👍 उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery 7455896433

रक्त संचार होगा बेहतर – अगर नियमित तौर पर आप नृत्‍य को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं, तो इससे रक्त संचार बेहतर बना रहता है. साथ ही इसको करने से कई बीमारियों से बचे रहते हैं. वहीं आपकी स्किन में भी निखार आता है. तो इसे अपने रूटीन में जरूर शामिल करें.

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd

अकेलापन-तनाव करेगा दूर – आज कल अकेलापन और डिप्रेशन इनसे ज्‍यादातर लोग पीड़ित हैं. ऐसे में डांस अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है. यह तनाव दूर करता है और इससे डिप्रेशन भी दूर होता है. इसलिए अगर आप इन समस्‍याओं से दो-चार हैं तो डांस जरूर करें.

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें  https://chatwith.io/s/600147a66efa2

अच्‍छी नींद के लिए करें नृत्‍य – जब आप डांस करते हैं तो इससे शरीर में थकावट पैदा होती है और फिर नींद अच्‍छी आती है. ऐसे में जो लोग अनिद्रा की समस्‍या से जूझ रहे हैं उनके लिए डांस एक बेहतर ऑप्‍शन है.

शरीर बना रहेगा फुर्तीला – डांस करने से शरीर फुर्तीला बना रहता है. अगर आप बहुत जल्‍दी थकावट महसूस करने लगते हैं तो डांस आपके शरीर में स्टैमिना को बढ़ाने में मददगार रहेगा. साथ ही जोड़ों में दर्द की समस्‍या से भी छुटकारा मिलता है, क्‍योंकि जब आप नियमित तौर पर डांस करते हैं तो इससे बॉडी फ्लैक्सिबल हो जाती है. ऐसे में जोड़ों में दर्द की समस्या से बचे रहते हैं.

गोक्षुरादि चूर्ण ये सम्भोग शक्ति बढ़ाने वाला और शीघ्रपतन रोग नष्ट करने वाला अद्भुत चूर्ण है. गोक्षुरादि चूर्ण बहुत पुष्टिकारक, बलवीर्यवर्द्धक , कामोत्तेजक और भारी यौनशक्ति बढ़ाने वाला चूर्ण है. रात को सहवास से एक घंटा पूर्व इस चूर्ण को एक चम्मच मात्रा में मिश्री मिले कुनकुने गर्म दूध के साथ सेवन करने से वाजीकारक प्रभाव होता है. इसके सेवन से वीर्य का पतलापन दूर होकर गाढ़ापन आ जाता है. जो विवाहित पुरुष यौनशक्ति की कमी तथा शीघ्रपतन के कारण दुखी हों उन्हें गोक्षुरादि चूर्ण का प्रयोग अवश्य करना चाहिए

Norogi Body massage oil यह तेल दिमाग की ताकत और मांस बढ़ाने, वात नाशक केस वर्धक, पुष्टिकर ताकत देने वाला, मस्ल बनाने वाला वह सौंदर्य बढ़ाने वाला है। Whatsapp 7455-896-433

Norogi Massage oil & Kesh Arogya hair oil के फायदे
बालों का गिराना एवं असमय सफ़ेद होने से रोके
बालो में होनी वाली रूसी से बचाव
बालों को पोषण देकर जड़ो से मजबूत करे
कमज़ोर बालों को मजबूत बनाए
बालों को मुलायम करता हैं
बालों को लंबा व घना बनाता है
सिर की त्वचा का रूखापन दूर करता है

बॉडी मसाज से मिलेगी राहत – तनाव से राहत पाने के लिए आप बॉडी मसाज भी करवा सकते हैं. इसके लिए आप बादाम का तेल या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदे ख़ुशबूदार ऑयल की भी मिला सकते हैं. बॉडी मसाज से जहां मानसिक तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी तो वहीं शरीर की थकान भी दूर होगी. साथ ही इससे आपका मिजाज़ भी ठीक रहेगा और नींद भी अच्छी आएगी.

Norogi Massage oil & नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Whatsapp 7455-896-433

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें *Whatsapp 7455-896-433

 फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

घर में मौजूद इन 10 औषधीय चीजों से सुधरेगा इम्यून सिस्टम

Thu Apr 29 , 2021
अंदर से मजबूत’ से तात्पर्य है कि यदि आपका इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है तो आप किसी भी तरह के संक्रमण को मात देने के लिए सक्षम हैं। इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञ भी सलाह दे रहे हैं। अब आपके मन में यह सवाल […]
Loading...

Breaking News

Loading...