आज शाम से माँ लक्ष्मी जी के कर ले ये टोटके हर मनोकामना होगी पूरी

धन सबकी किस्मत में है। सबके लिये विष्णु-लक्ष्मी जी, संपत्ति से भरी तिजोरी भेजते हैं। बस उस तिजोरी की चाबी उनके पास होती है। धनी बनने के लिए इसी तिजोरी की चाबी को खोजना है। चाबी कैसे मिलेगी यह बड़ा सवाल है। तो इसके लिए करने होंगे लक्ष्मी जी के उपाय। वैसे भी महालक्ष्मी व्रत 17 सितंबर से शुरू हो चुका है। लक्ष्मी जी आपके घर में, उत्तर दिशा से आयेंगी। तो धन संपत्ति पाने के लिये, लक्ष्मी जी को उत्तर दिशा से पुकारें। 15 दिन लक्ष्मी की आराधना से जन्म-जन्म की कंगाली दूर होगी। महालक्ष्मी व्रत के 15 दिन में अगर आप, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करेंगे तो दीपावली आने तक छप्पर फाड़कर धन बरसने का योग बन सकता है। बस इसके लिये आपको लक्ष्मी जी के 15 उपाय करने होंगे। इन 15 उपायों से,15 दिन में,15 करोड़ तक कमा सकते हैं। तो ज़रा जल्दी से इन लक्ष्मी उपायों पर नज़र डालिये और इनमें से कोई एक उपाय चुनकर उसे रोज़ करना शुरु करें।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी  https://waapp.me/wa/n3gnd1oc

15 दिन में 15 उपाय से खुले तिजोरी का ताला
-महालक्ष्मी व्रत के 15 दिनों में किसी भी रात 3 से 5 बजे के बीच उठें। अपने घर के उस स्थान पर  जायें,जहां से खुला  आसमान दिखता हो। पश्चिम की ओर मुख करके, दोनों हाथ आसमान की ओर उठा कर, लक्ष्मी जी धन की भिक्षा मांगें।  फिर दोनों हथेलियों को मुंह की ओर फेर लें। कुछ दिनों में आमदनी के स्रोत बढ़ने लगेंगे। यह उपाय आप महालक्ष्मी व्रत  के 15 दिन के अलावा , किसी और दिन से भी शुरु कर सकते हैं।

डॉ नुस्खे यष्टिमधु को घर बैठे अभी पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

-रविवार को पुष्य नक्षत्र में, कुशमूल को गंगाजल से स्नान करायें। कुशमूल को देवता मान कर,उसकी पूजा करके, लाल  कपड़े में लपेट कर, तिजोरी में रखें। धनवर्षा होने लगेगी।

-अश्वत्थ वृक्ष के नीचे शिव प्रतिमा रखें। रोज़ शिव प्रतिमा पर, जल चढ़ाकर धूप दीप दिखायें। पेड़ के नीचे ”ओम नम:  शिवाय” मंत्र की 5 माला जपें। शाम को प्रतिमा का ऐसे ही पूजन करें। धन आगमन के नये स्रोत खुल जायेंगे।

-घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीप जलायें। दीपक बुझने पर बचे हुये तेल को, पीपल के पेड़ पर शाम होने पर  चढ़ा दें। 7 शनिवार ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहेगी।

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

रोज़ किसी को, कुछ न कुछ दान दें। लेकिन दान लेने वाले को घर की दहलीज में न आने दें। ऐसा करने से लक्ष्मी जी  प्रसन्न  होकर, दानकर्ता के भाग्य का धन, आपकी झोली में डाल देंगी।

-अपने घर में कच्चा स्थान ज़रूर रखें। अगर ये जगह घर के बीचोबीच हो तो उसमें,तुलसी का पौधा लगाने से घर में कभी  धन की कमी नहीं रहती।
-घर में जितने दरवाजें हों, उनमें तेल डालते रहें। ध्यान रखें कि कोई दरवाजा खोलते समय आवाज़ न हो। ऐसा करने से    दरवाजे से लक्ष्मी का प्रवेश होता है। दरवाज़े से आवाज़ होने से लक्ष्मी नहीं आती हैं।

-पूजा घर में कलावा डालकर दीप जलाने से लक्ष्मी का आगमन नियमित होने लगता है। कलावे का लाल रंग लक्ष्मी जी  को बहुत प्रिय है।

अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक?? उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery

-गुरूवार को सुहागिन महिला को, सुहाग की 16 सामग्री दें। 5 गुरूवार ऐसा करने से धन वर्षा के योग बनेंगे। सुहागिन  महिला को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।

-महीने में 2 बार किसी भी दिन, उपले पर लोबान रख कर जलायें। फिर लोबान को घर में चारों ओर घुमा दें। लक्ष्मी जी  को लोबान की सुगंध बहुत प्रिय है। सुगंध से खिंची चली आयेंगी लक्ष्मी जी।

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Stress Relief Tenswin Tablet  ऑर्डर करने के लिए click करें
फ्री हेल्थ नुस्खे ग्रुप मे शामिल होने के लिए लिंक पर क्लिक करें

ankit1985

Loading...

Next Post

किशमिश एनीमिया से लेकर हार्ट, बीपी, हड्डियों, पेट, और बालों के लिए भी फायदेमंद होती है.

Sat May 15 , 2021
ड्राई फ्रूट्स और उनसे होने वाले लाभ से तो सभी वाकिफ ही है. स्वाद में भरपूर होने के बावजूद ये हमारी हेल्थ के लिए भी अच्छे होते हैं. इस समय कोरोना काल चल रहा है तो हमें मेवा का सेवन करना चाहिए. इम्यूनिटी बढ़ाने में ड्राई फ्रूट्स, कमाल का काम […]
Loading...

Breaking News

Loading...