बसंत 15 मार्च से:शिव जी की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव लेकर आए थे बसंत ऋतु, इसे क्यों कहते हैं ऋतुराज

15 मार्च से बसंत ऋतु शुरू हो जाएगी। इसे ऋतुराज कहा जाता है। इसके बाद 17 मार्च को होलिका दहन होगा और अगले दिन 18 मार्च को होली खेली जाएगी। होली खेल ही बसंत ऋतु के आगमन का उत्सव मनाया जाता है। पुराने समय में बसंत ऋतु के आगमन पर फूलों से बने रंगों को उड़ाकर उत्सव मनाते थे। इसी वजह से रंगों से होली खेलने की परंपरा शुरू हुई है। कामदेव की वजह से बसंत ऋतु की उत्पत्ति हुई है, इसीलिए इसे कामदेव का पुत्र भी माना जाता है। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि ऋतुओं में मैं बसंत हूं यानी बसंत ऋतु को श्रीकृष्ण का स्वरूप माना जाता है।

 होली के आसपास से ही बसंत ऋतु का असर दिखने लगता है। बसंत ऋतु में ठंडी हवाएं चलने लगती हैं, मौसम सुहावना हो जाता है, पेड़ों में नए पत्ते आना शुरू हो जाते हैं, सरसों के खेत में पीले फूल खिल जाते हैं, आम के पेड़ों पर केरी के बौर आने लगते हैं। चारों ओर प्रकृति के अद्भुत रंग दिखाई देते हैं। इसी मनमोहक वातावरण की वजह से बसंत को ऋतुराज कहा जाता है।

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

 

ये है बसंत ऋतु से जुड़ी कथा

शिवपुराण के मुताबिक देवी सती ने अपने पिता दक्ष के हवन कुंड में कूदकर देह त्याग दी थी। इसके बाद सती के वियोग में शिव जी ध्यान में बैठ गए थे। तारकासुर जानता था कि शिव जी सती के वियोग में ध्यान में बैठे हैं, उनका ध्यान टूटना असंभव ही है और वे दूसरा विवाह भी नहीं करेंगे। उस समय तारकासुर ने तप करके ब्रह्मा जी को प्रसन्न कर लिया। ब्रह्मा जी प्रकट हुए तो तारकासुर ने वर मांगा कि उसकी मृत्यु सिर्फ शिव जी का पुत्र ही कर सके, ऐसा वरदान दीजिए। ब्रह्माजी ने तारकासुर को ये वर दे दिया।

ब्रह्मा जी के वरदान से तारकासुर ने सभी देवताओं को पराजित कर दिया और स्वर्ग छीन लिया। तारकासुर के अत्याचार से देवता, ऋषिमुनि और मनुष्य परेशान हो गए थे। सभी देवता और ऋषि मुनि विष्णु जी के पास पहुंचे। ब्रह्मा जी के वरदान की वजह से विष्णु जी भी तारकासुर का वध नहीं कर सकते थे।

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें   
हर भारतीय ग्रुप में शेयर करें👉
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

सभी देवताओं ने विचार किया कि किसी तरह शिव जी का ध्यान भंग करना होगा और उनसे फिर से विवाह करने के लिए प्रार्थना करनी होगी। देवताओं ने शिवजी का ध्यान भंग करने का काम कामदेव को सौंप दिया। कामदेव ने शिवजी का तप भंग करने के लिए बसंत ऋतु को उत्पन्न किया।

बसंत ऋतु के सुहावने मौसम में कामदेव ने काम बाण शिव जी पर चलाए, इस कारण शिव जी का ध्यान टूट गया। ध्यान टूटने से शिव जी क्रोधित हो गए और उन्होंने तीसरा नेत्र खोलकर कामदेव को भस्म कर दिया। जब शिव जी का क्रोध शांत हुआ तो देवताओं ने तारकासुर के बारे में बताया।

कामदेव की पत्नी रति ने शिवजी से कामदेव को जीवित करने की प्रार्थना की। तब शिवजी ने सती को वरदान दिया कि द्वापर युग में श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न के रूप में कामदेव का फिर से जन्म होगा। इसके बाद शिव जी का विवाह माता पार्वती से हुआ। विवाह के बाद कार्तिकेय स्वामी का जन्म हुआ और कार्तिकेय ने तारकासुर का वध कर दिया।

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

https://cutt.ly/8h0ITdy   

महिलाओं में सफ़ेद पानी (प्रमेह) की समस्या को दूर करने की आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे नारी यौवन पाक किट मूल्य आर्डर करने के लिए क्लिक करें

https://chatwith.io/s/5f6209864ec52

 

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

रात को सोरायसिस क्यों बढ़ जाती है

Fri Apr 1 , 2022
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/guptrogonkailaj जैसे-जैसे रात होती है, सोरायसिस की समस्या बढ़ने लगती है, जिससे जलन और खुजली होती है। यही कारण है कि सोरायसिस रात में बिगड़ जाता है। आप में से बहुत से लोग त्वचा के सोरायसिस से निपटने, और […]
Loading...

Breaking News

Loading...