शुगर लेवल को कम करते हैं ये नुस्‍खे, सिर्फ 15 दिनों में दिखता है असर

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link

घर बैठे कंट्रोल हो जाएगा High Blood Sugar Level, बस अपना लें ये 5 टिप्स

Control High Blood Sugar Level: यदि आप हाई ब्लड शुगर लेवल की समस्या से परेशान हैं तो टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. जानिए हाई ब्लड शुगर के सामान्य लक्षण और इसे कंट्रोल करने वाले पांच टिप्स

डायबिटीज (Diabetes) एक लाइलाज बीमारी है. जिसे स्थायी रूप से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे आप कंट्रोल करके काबू में रख सकते हैं. इसके लिए आपको हेल्दी डाइट और स्वस्थ्य जीवनशैली अपनानी होगी. यह तब संभव है जब आपका शुगर लेवल काबू में रहे, क्योंकि अधिक बढ़ा हुआ रक्त शर्करा का स्तर (Blood sugar level) शरीर के कुछ अंगों जैसे आंखों, हार्ट, किडनी पर नकारात्मक असर डालता है. ऐसे में जरूरी है ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल में बनाए रखना.

क्यों हाई हो जाता है ब्लड शुगर लेवल ?
जाने माने आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि शरीर में इंसुलिन का निर्माण कम होने से शुगर लेवल हाई हो सकता है. इसके साथ ही कई अन्य फैक्टर्स भी ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित करते हैं, जैसे लिवर का अधिक ग्लूकोज बनाना, शरीर में इंसुलिन कम बनना या शरीर इंसुलिन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाता है. इसके अलावा
स्ट्रेस, अनहेल्दी खानपान, कुछ दवाओं का सेवन, फिजिकली कम एक्टिव रहना भी रक्त शर्करा को प्रभावित करता है.

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Glucowin Tablet ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

https://rognath.com/dr-nuskhe-glocowin-tablet-14690/dr-nuskhe-glucowin-tablet-200-tablets-911487

हाई ब्लड शुगर के सामान्य लक्षण (Common symptoms of high blood sugar)

  • अधिक प्यास लगना
  • धुंधला-धुंधला दिखना
  •  पेशाब अधिक लगना
  • भूख अधिक लगना
  • उल्टी महसूस होना
  • थकान महसूस होना
  • वजन कम होना
  • बालों का झड़ना
  • नींद प्रभावित होना

हाई ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के टिप्स 

1. हेल्दी डाइट लेना जरूरी – आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए. इसके लिए डाइट में गेहूं की रोटी, हरी पत्तेदार सब्जियां, फलियां, दही, बीज, नट्स का सेवन करें. हाई शुगर लेवल को कम करने वाले फलों और सब्जियों के बारे में आप किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं.

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control tea ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

https://rognath.com/dr-nuskhe-sugar-control-tea-75288/dr-nuskhe-sugar-control-tea-51231

2. एक्सरसाइज और व्यायाम करना जरूरी – हाई ब्लड शुगर लेवल की समस्या से बचने के लिए रोज एक्सरसाइज करें. डायबिटीज के मरीजों में  सारा दिन एक ही जगह पर बैठे रहने से शुगर लेवल हाई हो सकता है.

3. नियमित रूप से करें शुगर लेवल की जांच – हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि यदि आपको डायबिटीज है तो शुगर लेवल की जांच नियमित रूप से करते रहें. साथ ही ग्लाइसेमिक फूड खाएं जैसे फलियां, ओट्स, बींस, लेंटिल्स, बीज, स्टार्च रहित सब्जियां, शकरकंद आदि.

4. वजन को रखें कंट्रोल – हाई ब्लड शुगर लेवल की समस्या से बचने के लिए आप अपने वजन पर भी कंट्रोल रखें. यदि बढ़ते वजन को कम कर लेंगे तो इससे भी डायबिटीज लेवल कम हो सकता है. मोटापा, डायबिटीज होने का मुख्य कारक है.

5. पर्याप्त नींद लेना जरूरी – हाई ब्लड शुगर लेवल की समस्या से बचने के लिए प्रत्येक दिन भरपूर मात्रा में नींद लें. इसके साथ ही स्ट्रेस लेवल को कम करने की कोशिश करें, क्योंकि तनाव से भी शुगर लेवल प्रभावित होता है.

डायबिटीज का प्राकृतिक व देसी इलाज

  • ब्लड शुगर को सही तरीके से मैनेज करता है।
  • यह स्वास्थ्य को बेहतर करता है और ऊर्जा देता है।
  • रक्त वाहिकाओं को बहाल करता है।
  • ग्लूकोज के आंतों के अवशोषण को विनियमितल करता है।
यह एक हर्बल फार्मूला है

डॉ. नुस्खे शुगर कण्ट्रोल किट अमृत नवीनतम प्राकृतिक अवयवों का उपयोग करके निर्मित किया जाता है ताकि उत्पाद शुद्धतम रूप में आप तक पहुंचे। यह मानव उपयोग के लिए एक सुरक्षित हर्बल औषधि है।

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. नुस्खे शुगर कण्ट्रोल किट अमृत के बारे में क्या कहते हैं?

डॉ. नुस्खे शुगर कण्ट्रोल किट अमृत पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक होने के कारण यह बिल्कुल जोखिम रहित है। ये डॉ. नुस्खे शुगर कण्ट्रोल किट इंसुलिन प्रतिरोध को कम करते हैं, जो एक बहुत ही सकारात्मक प्रभाव है। यह गुण शानदार है। इन संयोजनों के शारीरिक रूप से सक्रिय घटक मांसपेशियों, वसा और यकृत कोशिकाओं तक पहुंचते हैं, उनके नाजुक संतुलन को फिर से स्थापित करते हैं और रक्तप्रवाह में हार्मोन के प्रति उनकी संवेदनशीलता में सुधार करते हैं।

इस प्रक्रिया का वर्णन करने के लिए औषधि में इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। कोशिकाएं धीरे-धीरे अधिक सक्रिय ग्लूकोज का उपयोग करना शुरू कर देती हैं, जो समय के साथ रक्त की एकाग्रता को कम करती है। ऐसा करने से शरीर ग्लूकोज का सबसे सुरक्षित तरीके से उपयोग कर सकता है।खाने के बाद भी, रोगियों को पूरे दिन महत्वपूर्ण सुधार का अनुभव होता है।

अब शुगर फ्री चीजों को एकत्रित ना करे | अब आजमाएं आयुर्वेदिक नुस्खा

शुद्ध प्राकृतिक अवयवों से निर्मित

*डॉ. नुस्खे शुगर कण्ट्रोल किट अमृत सर्वोत्तम परिणाम देने के लिए सभी प्राकृतिक घटकों, विटामिन और पोषक तत्वों के साथ तैयार किया गया है।

*डॉ. नुस्खे शुगर कण्ट्रोल किट का प्रभाव उनकी उम्र, जीवन शैली और चिकित्सा स्थिति के आधार पर काफी भिन्न हो सकता है।

*Disclaimer : इन बयानों का मूल्यांकन खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। डॉ. नुस्खे शुगर कण्ट्रोल किट अमृत द्वारा व्यक्त किए गए विचार और पोषण संबंधी सलाह का उद्देश्य चिकित्सा सलाह प्रदान करना नहीं है। यदि आप कोई औषधि ले रहे हैं या कोई चिकित्सीय स्थिति है

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Teaऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर सम्पर्क करें- 74558 96433 

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा Whats_app ग्रुप को join करने के लिए click करें

https://chat.whatsapp.com/ImwCmzYSnukEjfOFe7CGKV

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/drnuskheayurvedicremedies

शेयर भी करें

ankit1985

Loading...

Next Post

झड़ते बालों, बढ़ते वजन को न करें नजर अंदाज हो सकती है यह बीमारी

Fri Dec 16 , 2022
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link क्‍या आप कब्‍ज से परेशान हैं? क्‍या आपके बाल बहुत ज्‍यादा झड़ रहे हैं? क्‍या आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है? आपको शरीर में जकड़न महसूस होती है और याददाश्‍त कमजोर हो रही है तो इसे नजर […]
Loading...

Breaking News

Loading...