टोटके – सोमवार की शाम को श‍िवजी और चंद्रमा दोनों की करनी चाहिए पूजा दूर हो जाएंगी सभी समस्‍याएं

भगवान शिव की पूजा निरोगी काया और बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए भी की जाती है

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा के साथ चंद्रदेव की पूजा भी होती है। इसलिए ये दिन खास हैं। खास कर उन लोगों के लिए जो आए दिन बीमार रहते हैं या एक बीमारी के बाद दूसरी बीमारी उन्हें घेरी रहती है। बीमारियों के इलाज के साथ यदि ज्योतिष उपाय भी आजमा लिए जाएं तो बीमारी पैदा करने वाले ग्रह शांत होंगे और आप पर दवा का असर बेहतर काम करेगा। भगवान शिव की पूजा निरोगी काया और बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए भी की जाती है। वहीं यदि मानिसक परेशानी हो तो चंद्रदेव की पूजा करना बहुत काम आती है। चंद्र मन की भावनाओं पर अधिकार रखते हैं, इसलिए तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए सोमवार की शाम कुछ खास उपाय अपनाने चाहिए।

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें  https://waapp.me/wa/JP59ir2E

 

बीमारियों से मुक्ति के लिए सोमवार की शाम करें ये उपाय

1.शिवजी पर काले-तिल मिला दूध करें अर्पित
यदि आपको एक के बाद एक बीमारी लगी रहती है तो सूरज डूबने के बाद शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर हर सोमवार को दूध में तिल मिला कर अभिषेक करें। ऐसा करने से आपकी सारी बीमारियां धीरे-धीरे खत्म होती जाएंगी।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 
शुगर से छुटकारा पाना चाहते हैं और अंग्रेजी दवा से ऊब चुके हैं।

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Glucowin Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक

2.शिवजी पर भांग और धतूरा चढाएं
यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है तो आप दवा खाने के साथ शिवजी की पूजा भी मन से करें। इसके लिए सोमवार की शाम शिवलिंग पर धतूरा और भांग जरूर चढ़ाएं। जिस तरह से शिव जी के जहर को ये दो औषधियों ने हर लिया था, उसी तरह ये आपके रोग को हरने का काम करेगा।

मुलेठी के चूर्ण को पान के पत्ते में रखकर खाने से बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है या सोते समय एक ग्राम मुलेठी के चूर्ण को मुख में रखकर कुछ देर चबाते रहे। फिर वैसे ही मुंह में रखकर सो जाएं। सुबह तक गला साफ हो जाएगा। गले के दर्द और सूजन में भी आराम आ जाता है।7455896433

3. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें
महामृत्युंजय मंत्र में मृत्यु शैय्या से भी उठाकर खड़ा करने का दम होता है। इसलिए यदि आप या आपके कोई अपने गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं तो आपको हर सोमवार को महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें https://cutt.ly/ujkYa3k

मंत्र :
ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌।।

4.चंद्रदेव को टकटकी लगा कर देखें
यदि तनाव या डिप्रेशन से गुजर रहे तो चांद को लगतार टकटकी लगा कर देखा करें। ऐसा करने से चंद्र मजबूत होगा और तनाव और डिप्रेशन दूर होगा।

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Stress Relief Tenswin Tablet ऑर्डर करने के लिए click करें

5.शाम को सफेद वस्त्र पहनें
सोमवार के दिन सूर्य अस्त के बाद सफेद वस्त्र धारण करें और चांद को खीर का भोग लगा कर गरीबों में दान करें। ऐसा करने से मानिसक परेशानी दूर होगी।

लम्बे व घने बालो को पाने के लिए डॉ. नुस्खे केश आरोग्य तेल अभी पाने के दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या कॉल करे

6. सोमवार की शाम जपें ये मंत्र 
सोमवार को संध्‍या के समय इस मंत्र का जाप जरूर करें –
ॐ महाशिवाय सोमाय नमः
सोमवार को किए गए ये खास उपाय आपकी बीमारियों को दूर करने का काम करेंगे।

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇

ankit1985

Loading...

Next Post

आज शाम को हनुमान जी के अपनाये ये टोटके

Tue May 18 , 2021
अतुलितबलधमं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।  सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।। अर्थात बल के अथाह सागर, सुमेरू पर्वत के समान उज्जवल, दानवों का नाश करने वाले, ज्ञानियों में अग्रणी, संपूर्ण गुणों के स्वामी, श्री रघुनाथ जी के प्रिय भक्त श्री हनुमान जी बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी हैं। उनके गुणों को बखान करते […]
Loading...

Breaking News

Loading...