नपुंसकता से हैं परेशान? ये फैक्टर्स हैं आयुर्वेदिक उपचार

पार्टनर के साथ करीबी के दौरान पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में उत्तेजना न आने या उत्तेजना को बनाए न रख पाने की समस्या को इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता कहते हैं. कई मामलों में यह समस्या धीरे-धीरे हीन भावना का रूप भी ले लेती है. नपुंसकता के कई कारण हो सकते हैं जैसे- दवाइयों का सेवन, शराब या धूम्रपान, शारीरिक कमजोरी, मधुमेह आदि. पुरुषों (Men) में होने वाला यह एक आम विकार है. हालांकि, सामाजिक कारणों से इस बारे में चर्चा हमेशा दबी जुबान से ही की जाती है.

एंडोक्राइन से सम्बंधित बीमारी: शरीर का एंडोक्राइन सिस्टम यानी कि अंतःस्रावी तंत्र हार्मोन का उत्पादन करता है जो मेटाबॉलिज्म, यौन क्रिया, प्रजनन, मूड और बहुत कुछ को नियंत्रित करता है.डायबिटीज एक एंडोक्राइन रोग है. इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले हार्मोन इंसुलिन की वजह से शरीर में नपुंसकता हो सकती है. इससे नर्व डैमेज की समस्या हो सकती है जिस कारण प्राइवेट पार्ट में सेंशेशन महसूस होना बंद हो जाता है.

धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
अगर आप लम्बे समय sex करते हैं तो ही आपको पूर्ण रूप से संतुष्टि मिलती हैं और आपकी partner को भी पूरा आनंद का अनुभव होता है.
अगर आप जल्दी सखलित हो जाएँ तो दोनों की तमनाएँ अधूरी रह जाती है. जिससे की दुबारा sex करने से पहले पुरुष और स्त्री 100 बार सोचते हैं. स्त्री सोचती है की ये दुबारा से मेरी हसरतों को बीच में ही अधुरा न छोड़ दे. दोस्तों क्या आप भी अपने शीघ्रपतन से परेशान हैं.
रोज-रोज आपका शीघ्रपतन आपका confidence कम कर रहा है. जिसकी वजह से आपको sex करने में भी शर्म महसूस होने लगी है.
पुरषों के लिए लाभकारी पोस्ट :? कई गुना बढ़ेगी पावर

ऐसे करें पत्नी को बिस्तर पर दीवाना ❤

लाइफ को बनाए बेहतर (Benefits Of Dr Nuskhe Roko-G Horse ? Power Kit In Hindi)
– डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट मेल हार्मोन लेवल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ को इंप्रूव करता है.
– ये पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसके सेवन से स्पर्म काउंट बढ़ता है.
– टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन को बढ़ाने में मदद करता है.
– यह सेक्स के दौरान होने वाली थकान को कम करता है और एनर्जी देता है.
– डॉ नुस्खे डॉ नुस्खे रोकोजी हॉर्स पावर किट जो सेक्स से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाती हैं.

https://www.stay18.com/product/dr-nuskhe-roko-g-horse-power-kit

आपको अब और ज्यादा शीघ्रपतन के कारण अपने partner की नज़रों में नीचा नहीं देखना पड़ेगा. यहाँ आप आपके लिए कुछ tips लेकर आए हैं.
जिन्हें अपनी life में आजमाने से आपके sex time में तेज़ी से बदलाव आएगा. जिससे आप अपने partner को उस सुख का अनुभव करवा सकेंगे जिससे वो अभी तक वंचित थी
लिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://cutt.ly/yh9UXUH)
आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य कि यौन शक्ति को वाजी (घोड़े) कि तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली होती हे | *Dr Nuskhe Roko-G Capsule* का रात में  दूध के साथ सेवन करने के बाद पुरुष सेक्स से सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है, और इस समस्या का जड़ हमेशा के लिये समधाना किया जां सकता है|
लिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://cutt.ly/yh9UXUH)

न्यूरोलॉजिकल संबंधी और नर्व संबंधी विकार: कई न्यूरोलॉजिकल स्थितियां नपुंसकता के रिस्क को बढ़ा देती हैं. नर्व सिस्टम दिमाग की रिप्रोडक्शन सिस्टम के साथ तालमेल की क्षमता को बुरी तरह प्रभावित करता है. इस वजह से इरेक्शन में दिक्कत आती है.

दवाओं से भी पड़ता है प्रभाव:कुछ दवाएं लेने से ब्लड फ्लो पर प्रभाव पड़ता है. इससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी कि लिंग के टेढ़ेपन की समस्या हो सकती है.

नपुंसकता पैदा करने वाली कुछ दवाएं इस तरह हैं: -तमसुलोसिन (फ्लोमैक्स) के साथ अल्फा-एड्रीनर्जिक ब्लॉकर्स -बीटा-ब्लॉकर्स, जैसे कार्वेडिलोल (कोरग) और मेटोपोलोल (लोप्रेसर) -कैंसर कीमोथेरेपी दवाएं, जैसे कि सिमेटिडाइन (टैगामेट) -सेंट्रल नर्वस सिस्टम (सीएनएस) अवसाद की दवाई, जैसे अल्प्राजोलम (ज़ानाक्स), डायजेपाम (वैलियम), और कोडीन -सीएनएस उत्तेजक, जैसे कोकीन और एम्फ़ैटेमिन.

आयुर्वेदिक चाय से अपनी संभोग शक्ति बढ़ाने के लिए
Dr Nuskhe Sxont घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
https://cutt.ly/Ev7qB7f

हृदय संबंधी विकार: हार्ट और ब्लड पंप करने की क्षमता को प्रभावित करने वाली स्थितियां नपुंसकता का कारण बन सकती हैं. अगर पुरुष के प्राइवेट पार्ट पर पर्याप्त ब्लड नहीं पहुंच पाता है तो इससे इरेक्शन नहीं हो सकता है. एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis), एक ऐसी स्थिति जिसके कारण खून की नालियां (नसें) बंद हो जाती हैं और यह नपुंसकता का कारण बन सकती हैं.हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लडप्रेशर भी नपुंसकता का रिस्क पैदा करते हैं.

डॉ नुस्खें कामदेव चूर्ण को दूध के साथ 3 महीने तक सेवन करने से सेक्स प्रॉब्लम दूर हो जाएगी
घर बैठे Dr. Nuskhe Kamdev चूर्ण ऑर्डर करने के लिए क्लिक *करें (500gm)

लाइफस्टाइल फैक्टर और भावनात्मक परेशानी: इरेक्शन के लिए, उत्तेजना बेहद जरूरी है. कई बार ये इमोशनल भी हो सकती है. अगर आप किसी इमोशनल समस्या से गुजर रहे हैं तो ये संभव है कि आपकी यौन उत्तेजना भी प्रभावित होगी. डिप्रेशन, किसी तरह की चिंता या परफॉर्मेंस प्रेशर भी कई बार इस समस्या की वजह बन सकता है. ये भी संभव है कि आप कभी अतीत में इरेक्शन हासिल नहीं कर पाए हैं, तो आपके मन में इस बात का डर बैठा हो कि आप भविष्य में इरेक्शन हासिल नहीं कर पाएंगे. कोकीन और एम्फ़ैटेमिन जैसी दवाओं के दुरुपयोग से भी नपुंसकता हो सकती है.शराब, शराब के अधिक इस्तेमाल से भी आपके साथ ये समस्या हो सकती है.

नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें 

https://cutt.ly/ujkYa3k

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

बदलते मौसम में अगर बच्चों को हो रहा हो खांसी-ज़ुकाम तो राहत देने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके

Fri May 21 , 2021
बदलते मौसम की वजह से छोटे बच्चों को खांसी-ज़ुकाम होना आम  बात है. लेकिन ये दिक्कत बच्चों को परेशान बहुत करती है और उनकी दिक्कत देखकर पेरेंट्स भी काफी परेशान होने लगते हैं. एक ओर खांसी-ज़ुकाम जैसी दिक्कत के लिए पेरेंट्स बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास जाना नहीं चाहते […]
Loading...

Breaking News

Loading...