हेल्‍दी शरीर के लिए बहुत जरूरी है विटामिन K कई गंभीर बीमारियों को करता है जड़ से खत्म

आमतौर पर विटामिन K को लोग सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण नहीं समझते लेकिन आपको बता दें कि इसकी कमी होने पर शरीर में कई गंभीर बीमारियां हो सकती है. दिल (Heart) से लेकर दिमाग और ब्‍लड से लेकर बोन (Bone) तक को इसकी जरूरत पड़ती है. विटामिन K फैट में घुलने वाला विटामिन है जो बॉडी फैट के रुप में इंटेस्‍टाइन और लीवर में जमा रहता है. यह हमारे शरीर की हड्डियों को फ्रैक्चर होने के खतरे से बचाता है जबकि इसकी कमी होने पर अधिक ब्‍लीडिंग और ऑस्टियोपोरोसिस होने का डर बना रहता है. अगर शरीर में विटामिन K की कमी है तो नाक और मसूड़ों से खून निकलना, घाव से अधिक रक्तस्त्राव, महिलाओं को पीरियड्स के दौरान अधिक ब्लीडिंग, यूरिन में खून आना आदि लक्षण देखने को मिलते हैं. तो आइए जानते हैं कि हमारे शरीर में विटामिन K क्‍यों जरूरी है.

हड्डियों को रखता है मजबूत

हम बचपन से सुनते आए हैं कि हड्डियों को हेल्‍दी रखने के लिए कैल्शियम बहुत जरुरी है. लेकिन आपको बता दें कि विटामिन K की मदद से ही कैल्शियम शरीर में अवशोषित हो पाता है और हड्डियां मजबूत बन पातीं हैं.  अगर शरीर में विटामिन K की कमी हो तो हमारा शरीर कैल्शियम को अवशोषित नहीं कर पाएगा और हड्डियां कमजोर होती जाएंगी.

रोकता है खून के बहाव को
मेडिकल न्‍यूज टुडे के मुताबिक, विटामिन K शरीर में ब्‍लीडिंग को रोकता है और खून का थक्का बनाने का काम करता है. अगर शरीर में विटामिन K की कमी हो और शरीर में चोट लगने से खून बहने लगे तो ऐसे में खून का बहाव रुकता नहीं है और अधिक मात्रा में ब्‍लीडिंग होने की वजह से इंसान को खून तक चढ़ाना पड़ सकता है.

इंसुलिन को रखता है संतुलित

विटामिन K ब्‍लड में इंसुलिन की मात्रा को नियंत्रित रखता है. एक शोध के मुताबिक, विटामिन K सप्लीमेंट लेने से इंसुलिन रेसिटेंस भी बढ़ता है और इससे शुगर भी नियंत्रण में रहता है.

पीरियड्स के दौरान ब्‍लीडिंग को करता है कम

महिलाओं में अगर विटामिन K की कमी हो जाए तो हर महीने पीरियड्स के दौरान उन्‍हें हेवी ब्‍लीडिंग की समस्‍या हो सकती है. यही नहीं, डिलीवरी के समय होने वाली ब्‍लीडिंग को रोकने के लिए भी यह विटामिन बहुत जरूरी है.

दिमाग के लिए जरूरी

विटामिन K दिमाग को अल्‍जाइमर जैसी कई गंभीर बीमारियों से बचाता है. इस विटामिन में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं जो ब्रेन में ऑक्सीडेंटिव स्ट्रेस को कम रखता है. यही नहीं, यह दिमाग के ऊतकों को भी खराब होने से बचाता है.  इसें अलावा, विटामिन K शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है.

घरेलु नुस्खे ?????आयुर्वेदिक नुस्खा
??? ??
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद? मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक? करें

?

महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें https://waapp.me/wa/2j36Xdr5

विटामिन K के क्‍या हैं सोर्स

हरी सब्जियों जैसे कि पालक, केल और चुकंदर, ब्रोकली, सेलेरी, खीरे, पत्‍तागोभी, मटर और बींस में विटामिन K भरपूर मात्रा में होता है. इसके अलावा , डेयरी प्रोडक्‍ट्स, ऑलिव ऑयल, कैनोला ऑयल और सोयाबीन ऑयल में भी विटामिन K उच्‍च मात्रा में मिलता है. इसका सेप्‍लीमेंट भी लिया जा सकता है

अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक🌱👍 उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery 7455896433

Roko-G Capsules फायदे।

मुझे लगता है कि मैंने पुरुष शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के बारे में बहुत महत्व का उल्लेख किया है। आप यह भी कह सकते हैं कि यह आपकी मर्दानगी का सबूत है।

यदि यह पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं है, तो आप मर्दाना भी नहीं हो सकते। टेस्टोस्टेरोन के अभाव में आप रहेंगे।

यौन रूप से सक्रिय रहने और अपने दैनिक जीवन में सक्रिय रहने के लिए और शरीर के विकास और विकास के लिए, आपको टेस्टोस्टेरोन के उचित या पर्याप्त स्तर की आवश्यकता है।

यदि वे नहीं हैं, तो आप जानते हैं कि क्या हो सकता है । लेकिन इस फार्मूले की मौजूदगी में नहीं। इसका घटक ऐसा वातावरण बनाएगा जहां आप अपने शरीर में सिर्फ 4 से 5 दिनों के भीतर परिवर्तन का अनुभव करेंगे।

आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Roko-G capsule? से ? एक महीने तक दूध के साथ सेवन करने से लिंग पत्थर की तरह मजबूत बनाता हे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
जोड़ों के दर्द, कमर दर्द sciatica के दर्द को ठीक करने की आयुर्वेदिक उपचार Dr Nuskhe Pain Relief kit ऑर्डर करने के लिए click करें https://waapp.me/wa/JbVNXfQm

पुराने से पुरानी कब्ज, acidity, बदहजमी, गैस की समस्या को खत्म करने की Dr Nuskhe Kabj Upchar kit ऑर्डर करने के लिए click करें  https://waapp.me/wa/mh2kPF4W

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

ankit1985

Loading...

Next Post

पेट की गैस को तुरंत ठीक कर देंगे ये चमत्कारी नुस्खे

Mon Mar 22 , 2021
आज के समय में न सिर्फ बड़े-बूढ़े बल्कि बच्चे और युवा भी पेट में गैस की समस्या से जूझ रहे हैं। गलत खान-पान की वजह से ये समस्या आती है। अगर समय चलते इसका इलाज नहीं किया गया तो लंबे समय के लिए दिक्कत पैदा हो सकती है। गैस का इलाज घर पर ही […]
Loading...

Breaking News

Loading...