पेट फूलने की परेशानी से तुरंत निजात दिलाएगा 1 गिलास गर्म पानी, जानें अन्य टिप्स

पेट फूलना एक आम समस्या है, जिसके कारण असहजता और दर्द हो सकता है। पेट फूलने के कारण आपका पेट टाइट व फूला हुआ दिखता है। अक्सर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में गैस इकट्ठी होने के कारण आपको पेट फूलने की समस्या होती है। लेकिन शरीर में फ्लूइड रिटेंशन की वजह से भी ब्लोटिंग (पेट फूलना) हो सकती है। पेट फूलने की समस्या का इलाज करने के लिए सबसे पहले हमें इसके कारण का पता लगाना चाहिए कि क्या यह पाचन संबंधी समस्याओं के कारण हो रही है या डाइट के कारण हो रही है या फिर इसके पीछे हॉर्मोन में बदलाव कारण हैं। पेट फूलने की समस्या काफी समय तक बनी रहे या गंभीर हो रही हो, तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके इससे तुरंत राहत पाई जा सकती है।

कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

चहलकदमी करें
आमतौर पर पेट फूलने के पीछे का कारण पेट में अतिरिक्त गैस का इकट्ठा होना होता है। जब हमारा शरीर फिजिकल एक्टिविटी (शारीरिक गतिविधि) कम कर देता है, तो पाचन तंत्र ढंग से कार्य नहीं कर पाता। इसलिए खाना खाने के बाद कुछ देर चहलकदमी जरूर करें। इससे पाचन तंत्र की मांसपेशियां मजबूत हो जाएंगी और अतिरिक्त गैस व मल को आसानी से निकाल पाएंगी।

योगासन
अगर आपको पेट फूलने की समस्या रोजाना हो रही है, तो कुछ योगासनों की मदद से आप इससे राहत पा सकते हैं। बालासन, आनंद बालासन और स्क्वैट्स जैसी एक्सरसाइज पेट की मांसपेशियों पर इस तरह से असर डालती हैं कि वो पेट से अतिरिक्त गैस निकालने में सक्षम बनती हैं और पेट फूलने की समस्या से निजात मिलती है।

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें मूल्य 898rs*

च्यूइंग गम को न खाएं
च्यूइंग गम में मौजूद शुगर एल्कोहॉल के कारण कुछ लोगों को पेट फूलने की परेशानी हो सकती है। इसलिए आप च्यूइंग गम को चबाने से बचें। हां, अगर आप अपनी सांसों को फ्रैश रखने के लिए कुछ खाना चाहते हैं, तो आप पेपरमिंट, सौंफ आदि का सेवन कर सकते हैं।

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

ज्यादा न खाएं
धीरे-धीरे खाना चबाने से आहार के छोटे टुकड़े करने में मदद मिलती है। इन छोटे टुकड़ों को हमारा पाचन तंत्र आसानी से पचा पाता है और डायजेशन संबंधित प्रॉब्लम्स नहीं होती है। लेकिन जब आप जल्दी-जल्दी खाते हैं या फिर ज्यादा खा लेते हैं, तो पाचन तंत्र को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और पचाने में समस्या होती है। जिसकी वजह से पेट में अतिरिक्त गैस बनने लगती है।

गुनगुना पानी पीएं
कम पानी पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन होने लगता है और इस स्थिति में आपका शरीर पानी का संग्रह करना शुरू कर देता है। जिसके कारण पेट फूल जाता है। पर्याप्त पानी पीने से ना सिर्फ आप हाइड्रेट रहते हैं, बल्कि ब्लोटिंग की दिक्कत से भी राहत प्राप्त करते हैं। ठंडे पानी की जगह गुनगुना पानी पीएं, जिससे पाचन तंत्र भी बेहतर होता है। खाना खाने के बाद 1 गिलास गर्म पानी पीने से गैस बनने व पेट फूलने की आशंका कम हो जाती है।

अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक?? उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

आपकी भी हो रही है हड्डियां कमजोर तो जल्द बदल लें अपनी ये आदतें

Tue Jun 8 , 2021
हेल्‍दी बॉडी के लिए यह बहुत जरूरी है कि शरीर की हड्डियां (Bones) भी मजबूत हों. अगर हड्डियां कमजोर होंगी तो जाहिर है उससे कई तरह की दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. उठने बैठने से लेकर चलने-फिरने में भी कठिनाइयां हो सकती हैं. अर्थराइटिस की समस्‍या आमतौर पर बढ़ती उम्र […]
Loading...

Breaking News

Loading...