शीघ्र विवाह, सरकारी नौकरी आदि के लिए आज शाम को करे गणेश जी के ये टोटके

1. अगर आपको अपने जीवन में सुखों की प्राप्ति नहीं हो रही है तो इसके लिए शास्त्रों में एक उपाय बताया गया है। इसके लिए आप गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का गंगाजल से अभिषेक करे। अभिषेक करने के बाद गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ करें और भगवान गणेश को मावे लड्डुओं का भोग लगाकर उसका प्रसाद बांटें। ऐसा करने से आपको जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति हो जाएगी।

2. यदि आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवाह है और आपके घर में हमेशा नकारात्मकता रहती है तो आप गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की स्थापना के साथ ही गणेश यंत्र की भी स्थापना करें और इसकी नियमित रूप से पूजा करें। ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मकता समाप्त हो जाएगी और नकारात्मक शक्तियां आपके घर से दूर हो जाएंगी।

3. भगवान गणेश का विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। अगर आपके जीवन में बहुत अधिक परेशानी है तो आप गणेश चतुर्थी के दिन गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें और उनसे अपने जीवन की सभी परेशानियों को समाप्त करने के लिए प्रार्थना करें। इसके बाद आप हाथी को चारा अवश्य खिलाएं।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

4. अगर आप अत्याधिक मेहनत करते हैं फिर भी आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती तो आप गणेश चतुर्थी के दिन प्रात: सूर्योदय से पहले स्नान करके भगवान गणेश के मंदिर में जाकर शुद्ध घी का दीपक जलाएं और उन्हें गुड़ का भोग लगाएं। इसके बाद गाय को भी गुड़ खिलाएं। ऐसा करने से आपकी धन संबंधी सभी परेशानियां समाप्त हो जाएगी।

5. अगर आप चाहते हैं कि आप पर सदैव मां अन्नापूर्णा की कृपा रहें तो आप गणेश चतुर्थी के दिन गरीबों को कपड़े, भोजन,फल, अनाज का दान कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें दक्षिणा भी अवश्य दें। इस दान से भगवान गणेश आप पर प्रसन्न होंगे और आप पर सदैव मां अन्नापूर्णा की कृपा बनी रहेगी।

मुलेठी के चूर्ण को पान के पत्ते में रखकर खाने से बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है या सोते समय एक ग्राम मुलेठी के चूर्ण को मुख में रखकर कुछ देर चबाते रहे। फिर वैसे ही मुंह में रखकर सो जाएं। सुबह तक गला साफ हो जाएगा। गले के दर्द और सूजन में भी आराम आ जाता है।7455896433

नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1 Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें https://cutt.ly/ujkYa3k

  • धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन दान करने का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन दान- पुण्य करें।
  •  एकादशी के पावन दिन भगवान विष्णु को भोग जरूर लगाएं।
  •  भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूरी शामिल करें। भगवान को सात्विक चीजों का ही भोग लगाएं।
फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

 

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇

ankit1985

Loading...

Next Post

नींद नहीं आती तो खाएं ये खास तरह की चॉकलेट, इम्युनिटी बूस्टर भी, बढ़ाएगी एनर्जी

Fri May 21 , 2021
दिन की अच्छी शुरुआत के लिए कुछ मीठा जरूरी है. यही वजह है कि बात बच्‍चों की हो या बड़ों की सबके लिए चॉकलेट (Chocolate) पसंदीदा होती है. वहीं कुछ खास तरह की चॉकलेट को सेहत (Health) के लिए भी फायदेमंद बताया गया है. जहां यह कई गंभीर बीमारियों (Diseases) […]
Loading...

Breaking News

Loading...