नींद नहीं आती तो खाएं ये खास तरह की चॉकलेट, इम्युनिटी बूस्टर भी, बढ़ाएगी एनर्जी

दिन की अच्छी शुरुआत के लिए कुछ मीठा जरूरी है. यही वजह है कि बात बच्‍चों की हो या बड़ों की सबके लिए चॉकलेट (Chocolate) पसंदीदा होती है. वहीं कुछ खास तरह की चॉकलेट को सेहत (Health) के लिए भी फायदेमंद बताया गया है. जहां यह कई गंभीर बीमारियों (Diseases) को शरीर से दूर रखने में मददगार हो सकती हैं. वहीं चॉकलेट खाने से स्ट्रेस (Stress) भी कम होता है. आमतौर पर लोग स्वाद के लिए चॉकलेट का सेवन करते हैं. कई बार ब्लड प्रेशर की समस्याओं के लिए भी डॉक्टर खास तरह की चॉकलेट खाने की सलाह देते हैं. अब एक ऐसी चॉकलेट लांच हुई है जो न सिर्फ स्ट्रेस घटाने, बल्कि इम्युनिटी बढ़ाने, एनर्जी देने और नींद न आने जैसी समस्याओं से लड़ने के लिए कारगर बताई जा रही है.

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Stress Relief Tenswin Tablet ऑर्डर करने के लिए click करें

‘आयुर्वेद में पहले ही ऐसी कुछ जड़ी-बूटियां हैं, जिन्हें अलग-अलग शारीरिक परेशानियों के लिए सुझाया जाता है. इसी की बिना पर यहां चॉकलेट के 4 वैरिएंट लांच किए गए हैं. इसमें स्लीपिंग डिसऑर्डर, इम्युनिटी बूस्टर, स्ट्रेस रिलीवर और एनर्जी के लिए खास तरह की चॉकलेट शामिल हैं. इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.’

इम्युनिटी बढ़ाने में होगी मददगार – कई गंभीर बीमारियों की मुख्य वजह स्ट्रेस को ही माना जाता है. तनाव से बचे रहने के लिए ये खास काफी मददगार साबित हो सकती है. इसमें स्ट्रेस को कम करने का विशेष गुण पाया जाता है.

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

इम्युनिटी चॉकलेट बच्चों को भी खिलाई जा सकती है. इसमें अलग-अलग प्रोडक्ट के हिसाब से सामग्री है. इम्युनिटी के लिए बनाई गई चॉकलेट में अश्वगंधा, आमला, हल्दी, गिलोय और अदरक जैसी चीजें इस्तेमाल की गई हैं. ये चॉकलेट फूड स्टैंडर्ड्स पर खरी उतरी है और इसे फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एफएसएसएआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसकी डिमांड और बढ़ेगी.

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें *

10. मुनक्का खाने से कब्ज की समस्या में भी राहत मिलती है इन्हे साफ पानी से धोकर एक गिलास दूध में उबालकर सेवन करने से आपको आराम मिलेगा।
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇

ankit1985

Loading...

Next Post

आयुर्वेदिक उपाए - दालचीनी का ऐसे करे सेवन हर मर्ज से मिलेगा आराम

Fri May 21 , 2021
अक्सर दुबला-पतला व कमजोर व्यक्ति लोगो के बीच मजाक का पात्र बन जाता है।  पतला व्यक्ति अगर स्वस्थ भी है तो भी व लोगो को रोगी नजर आता है। कमजोर आदमी को कपड़े भी शूट नहीं करते है। दुबला होने के कारण है पांचन तंत्र ठीक ना होना, जिससे खाया […]
Loading...

Breaking News

Loading...