दूध में यह खास चीज़ें मिलाकर पीने से मजबूत होगी इम्यूनिटी रहेगा दूर

इम्यूनिटी को मज़बूत बनाने की बात करते हैं और इसके लिए किसी दवा की नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और खानपान की स्वस्थ आदतें अपनाने की सलाह दी जारी है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए डायट में ताजे फल, सब्ज़ियों और ड्राई फूट्स के साथ ही दूध का होना भी बेहद ज़रूरी है और जब दूध में आप कुछ खास चीज़ें मिलाकर पीते है तो इसका फायदा दोगुना हो जाता है यानी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार दूध में हल्दी के साथ ही और भी कई चीज़ें मिलाकर इसकी पौष्टिकता बढ़ाई जा सकती है।

हल्दी – हल्दी वाला दूध तो अब शायद हर किसी की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका होगा। दरअसल, हल्दी वाला दूध पीने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-कैंसर गुण होते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करते हैं। आयुर्वेद विशेषज्ञों के मुताबिक, रोजाना खासतौर पर रात में सोने से पहले गर्म हल्दी वाला दूध पीना बहुत फायदेमंद होता है। इससे खांसी से भी राहत मिलती है।

(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
डॉ नुस्खे अश्वगंधा रोज़ाना सुबह शाम 1-1 चमच्च दूध के साथ खाए और अपनी ताकत, immunity बढ़ाएं
डॉ नुस्खे अश्वगंधा आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या WhatsApp 7455-896-433 और पाएं पूरे भारत में डिलीवरी 

खजूर  खजूर भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-वायरल व विटामिन और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। रोजाना खजूर खाने से ब्‍लड शुगर, हाई ब्‍लड प्रेशर आदि कंट्रोल में रहते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसमें मौजूद पोषक तत्व दिल, हड्डियों और मस्तिष्क के लिए बहुत लाभदायक है। जब आप दूध में खजूर डालकर पीते हैं तो दूध की पौष्टिकता कई गुणा बढ़ जाती है।

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Vatari Power kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें मूल्य 898rs*

अदरक – आप अदरक वाली चाय तो पीते ही होंगे, तो क्यों न चाय की जगह अब अदरक वाला दूध ट्राई करें। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अदरक में विटामिन, आयरन, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल गुण होते हैं। इसलिए इसे दूध में उबालकर पीना फायदेमंद होता है। तो अब से अदरक वाली चाय को कहिए बाय और अदरक वाला दूध पीकर अपनी इम्यूनिटी को करें मज़बूत।

सीड्स (बीज) – आप चाहें तो दूध में ड्राई फ्रूट्स मिलाकर भी पी सकते हैं। वैसे कुछ बीज भी हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार हैं जैसे कद्दू, सूरजमूखी, चिया व अलसी के बीज। इन बीचों को मिक्सर में पीस लें और दूध में डालकर उबालें। आप चाहें तो दूध में शहद भी मिला सकते हैं। इन बीचों के पाउड को दूध में मिलाकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और संक्रमण से सुरक्षा मिलती है। नियमित इस दूध के सेवन से मौसम बदलने की वजह से होने वाली सर्दी-खांसी व बुखार भी दूर रहता है।

Norogi Massage oil & नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

Whatsapp 7455-896-433

ड्राई फ्रूट्स – काजू, किशमिश, बदाम, पिस्‍ता जैसे ड्राईफ्रूट्स प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-ई व ओमेगा-थ्री फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो इम्‍यूनिटी को मज़बूत बनाते हैं। इन ड्राई फ्रूट्स को दूध के साथ उबालकर मिक्सर में पीसकर शेक बना लें। इसे पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ ही डायबिटीज, ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।दूध में आप स्ट्रॉबेरी और केला जैसे फल मिलाकर मिल्क शेक भी बना सकते हैं। इसके अलावा इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए घर का बना ताजा और शुद्ध भोजन ही करें। बाहर की चीज़ें खाने से बचें।

वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक और हर्बल दवा ( *Dr. Nuskhe Weh-On WeightGainer*) घर? बैठे पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.ayurvedastreet.com/product/detail/Dr-nuskhe-weh-on

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

ankit1985

Loading...

Next Post

अपनाएं यह घरेलू उपाय, जोड़ों का दर्द हो जाएगा छूमंतर

Wed Jun 9 , 2021
बढ़ती उम्र के साथ ही हडि्डयां कमजोर हो जाती है और ऐसे में अधिकतर लोगों को जोड़ों में दर्द की शिकायत होने लगती है। ऐसे में अधिकतर लोग दवाइयों का सहारा लेना शुरू कर देते हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि हर स्वास्थ्य समस्या को दूर करने के लिए […]
Loading...

Breaking News

Loading...