इन सेक्स टिप्स से 50 से ज्यादा उम्र के बाद एन्जॉय करें सेक्स लाइफ

हमारे यहां ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि सेक्स का मज़ा सिर्फ युवा ही ले सकते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप 50 के बाद भी सेक्स का आनंद उठा सकते हैं। हालांकि, बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्याएं होने लगती हैं, जिस वजह से पुरूष और महिलाएं सेक्स से दूरी बना लेते हैं। सेक्स से दूर रहने की बजाय बेहतर होगा कि आप इससे जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकर उनका समाधान करें।

50 के बाद सेक्स लाइफ को रोमांचक कैसे बनाएं?

कपल्स के बीच सेक्स की विशेष अहमियत होती है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ही सेक्स में दिलचस्पी कम होने से लगती है, कई तरह की शंकाएं और झिझक बढ़ने लगती हैं, जिसके चलते सेक्स लाइफ नीरस हो जाती है। विशेषज्ञों की मानें तो कपल 50 के बाद भी सेक्स (Sex after 50) लाइफ का आनंद ले सकते हैं। बस इसके लिए उन्हें सही जानकारी के साथ ही संदेह और झिझक को खत्म करने की जरूरत है। कभी- कभी इसके के लिए काउसलिंग की जरूरत भी पड़ सकती है तो उसमें भी संकोच नहीं करना चाहिए।

50 के बाद सेक्स (Sex after 50) क्यों है जरूरी?

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें
  • रिसर्च के मुताबिक, जो कपल हफ्ते में कम से कम 3 बार सेक्स करते हैं उन्हें अच्छी नींद आती है। इतना ही नहीं जिन कपल्स की सेक्स लाइफ एक्टिव रहती है वह अपने लुक, डायट और एक्सरसाइज पर अधिक ध्यान देते हैं। जाहिर है जब आप हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं तो नींद भी अच्छी आती है।
  • मेनोपॉज के बाद महिलाओं के लिए सेक्स का अनुभव दर्दनाक होता है। ऐसा प्राइवेट पार्ट में आई ड्राईनेस के कारण होता है। लुब्रिकेशन की कमी के कारण वह सेक्स के दौरान असहज रहती हैं, लेकिन आर्टिफिशियल लुब्रीकेट के इस्तेमाल के बाद वे सेक्स के दौरान सहज होने लगती हैं तो धीरे-धीरे ड्राईनेस की समस्या दूर हो जाती है।
  • शादी के 40 साल के बाद भी सेक्शुअली एक्टिव कपल अपनी शादी से संतुष्ट रहते हैं। सेक्स का मतलब सिर्फ फिजिकल इंटीमेसी ही नहीं है, बल्कि प्यार से गले लगाना, किस करके भी आप प्यार जाहिर कर सकते हैं।
संभोग शक्ति बढ़ाने के लिंग में ढीलापन, जल्दी निकल जाने की समस्या का उपचार Dr. Nuskhe horse power Kit WhatsApp पर ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

50 के बाद सेक्स (Sex after 50) के लिए सही जानकारी है जरूरी

सेक्स को लेकर सिर्फ युवाओं को ही नहीं, बल्कि बुजुर्गावस्था की ओर अग्रसर हो रहे कपल को भी सही जानकारी की आवश्यकता होती है ताकि वे 50 के बाद सेक्स लाइफ को एंजॉय कर सकें। सही जानकारी होने पर ही वे अपनी इच्छाओं और सेक्स के प्रति झिझक, डर को दूर कर पाएंगे। कई पुरुषों को लगता है कि वे अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। इस डर से वे सेक्स से दूरी बनाने लगते हैं। इसी तरह महिलाएं इस उम्र में सेक्स के दौरान होने वाले दर्द से बचने के लिए सेक्स से दूर होने लगती हैं।

अश्वगंधा पुरुषो के लिए तो लाभदायक होता ही है साथ ही महिलाओ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके पोधों के जड़ो में एंटीबाक्टेरियाल और एंटीफ़ंगल होता है जिससे ज़्यादातर इन्फ़ैकशन को ख़तम करने मे असरदर माना जाता है।महिलाओ मे इन्फ़ैकशन होना आम बात है।
 गर्भाशय के सूजन को भी कम करने में ये आयुर्वेद हेर्ब माना जाता है। जिन महिलाओ की योनि में से सफ़ेद चिपचिपा प्रदार्थ निकलता है उन्हे भी अश्वगंधा खाने से बहुत फाइदा मिलता है।
(डॉ. नुस्खे )
Delhi 7455896433
वीर्य गाढ़ा करने के लिए और लिंग को मजबूत करने के लिए Ashwagandha का प्रयोग बहुत लाभदायक होता है
ऑर्डर करने के लिए click👇 करें

50 के बाद सेक्स (Sex after 50) के लिए संवाद को न दें ब्रेक

कपल्स के बीच संवाद का पुल कभी टूटना नहीं चाहिए। दोनों पार्टनर्स को अपनी इच्छाओं और भावनाओं के बारे में एक-दूसरे से खुलकर बात करनी चाहिए। इससे किसी तरह की समस्या होने पर दोनों मिलकर समाधान ढंढ़ सकते हैं। यदि एक पार्टनर सेक्शुअली एक्टिव है और दूसरे की इच्छा खत्म हो रही है, तो सेक्स थेरेपिस्ट से मिलकर समस्या से समाधान ढूंढ़ा जा सकता है।

50 के बाद सेक्स (Sex after 50) लाइफ को एक्टिव बनाए रखने के लिए ध्यान रखें ये बातें

कुछ लोगों को लगता है कि बढ़ती उम्र में सेक्स करना सही नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। जानकारों की मानें तो आप 80-90 की उम्र तक सेक्स लाइफ को एक्टिव रख सकते हैं। बस आपको उम्र के अनुसार अपने शरीर और अपनी जरूरतों को समझना होगा। दरअसल, बढ़ती उम्र में कुछ बीमारी और दवाओं की वजह से सेक्स लाइफ प्रभावित होती है। ऐसे में हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर और डॉक्टर की सलाह लेकर आप सेक्शुअली एक्टिव रह सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ बातें हैं जो 50 के बाद सेक्स (Sex after 50) के लिए जरूरी हैं। आइए अब जानते हैं उनके बारे में-

बवासीर मुक्त भारत 🇮🇳 बवासीर, Piles को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे piles cure किट मूल्य 999rs ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें पूरे भारत में delivery

डेली एक्सरसाइज है जरूरी

एक्सरसाइज सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि बुजुर्गों के लिए भी बहुत जरूरी है। इससे मसल्स मजबूत होती हैं और सेक्शुअल एक्टिविटीज के दौरान पीठ, कमर आदि में दर्द की शिकायत नहीं होती। इतना ही नहीं, वर्कआउट से ब्रेन में ऐसे केमिकल रिलीज होते हैं, जो आपका मूड अच्छा बनाए रखने में मदद करते हैं।

साथ ही एक्सरसाइज से आप फिट बने रहते हैं जिससे पर्सनैलिटी निखरती है और आप अच्छे दिखते हैं। जब लुक अच्छा होता है तो कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है और यह कॉन्फिडेंस बेड पर आपको अच्छा परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित करता है। जबकि वर्कआउट महिलाओं का इंटीमेट होते वक्त एक्साइटेड होने में मदद करता है। महिलाओं को कीगल एक्सरसाइज से भी बहुत मदद मिलती है। यह पेल्विक फ्लोर मसल्स को मजबूत बनाती है।

घरेलु नुस्खे ?????आयुर्वेदिक नुस्खा
??? ??
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद? मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक? करें
महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

कुछ नया ट्राई करें

यदि आपको लगता है कि सिर्फ युवा और व्यस्क कपल ही सेक्स के दौरान नई-नई चीजें ट्राई कर सकते हैं, तो आप बिलकुल गलत है। 50 के बाद सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाने के लिए आपको भी कुछ नया ट्राई करना चाहिए। इसमें पोजिशन से लेकर जगह बदलना सबकुछ शामिल है। चाहें तो एक-दूसरे का मसाज करें या शॉवर सेक्स एंजॉय करें।

जरूरी नहीं इंटरकोर्स

50 के बाद सेक्स (Sex after 50) का आनंद लेने के लिए इंटरकोर्स जरूरी नहीं है, फिजिकल इंटेमिसी के लिए प्यार भरा स्पर्श और चुंबन ही काफी होता है। आप चाहें तो सेक्स मसाज, ओरल सेक्स या सेक्स टॉय जैसे वाइब्रेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक🌱👍 उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery 7455896433

सहज होना है जरूरी

यदि आपको अर्थराइटिस की समस्या है तो ऐसी पोजिशन ट्राई करें, जिससे पैरों पर प्रेशर न आए। आप चाहें तो तकिए की मदद ले सकते हैं। यदि पीठ दर्द की समस्या है तो मिशनरी पोजिशन की बजाय एक साइड करवट लेकर सेक्स का आनंद ले सकते हैं। साथ ही यह भी जरूरी नहीं कि आप रोमांटिक होने के लिए रात का इंतजार करें। दिन के समय जब भी आपका मूड हो या जब आप दोनों सहज महसूस करें अंतरंग पलों का आनंद ले सकते हैं। सेक्स करने से पहले आप वार्म बाथ ले सकते हैं।

दवाओं के साइड इफेक्ट को समझें

कुछ दवाओं की वजह से बढ़ती उम्र में सेक्स लाइफ में समस्याएं आ सकती हैं, इसमें शामिल हैः

  • एंटीडिप्रेसेंट
  • एंटी हिस्टामिन
  • ब्लड प्रेशर की दवाएं
  • कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं
  • अल्सर की दवाएं

जब भी आपको ऐसा महसूस हो कि किसी दवा की वजह से आपका सेक्स का मूड नहीं बन पा रहा है या सेक्स की इच्छा में कमी आ रही है तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।

खुद से प्यार करें

उम्र के साथ शरीर और एनर्जी में बदलाव आता है और आपको इस बदलाव को स्वीकार करते हुए खुद से प्यार करना होगा। सेल्फ लव का एक तरीका मास्टरबेशन भी हो सकता है। यदि आप सहज हैं तो इस तरीके से खुद से प्यार जता सकते हैं। इससे आपकी सेक्स की इच्छा भी बनी रहती है।

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kit Whatsapp 7455-896-433 ऑर्डर करने के लिए click करें
?  

50 के बाद सेक्स करने के फायदे :

  • 50 के बाद सेक्स के उतने ही फायदे हैं जितने यंग एज में होते हैं। सेक्स का सीधा संबंध प्लेजर से है। सेक्स और ऑर्गेज्म के दौरान डोपामाइन हॉर्मोन रिलीज होता है जिसे हैप्पी हॉर्मोन कहा जाता है। यह फील गुड करवाता है।
  • सेक्स ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन को बढ़ावा देता है जो पॉजिटिव सोच, बॉन्ड को मजबूत करने और ट्रस्ट बिल्ड करने में मददगार है। उम्र के इस पड़ाव पर भी इन भावनाओं की उतनी ही जरूरत होती है जितनी 20 या 30 की उम्र में थी।
  • 50 के बाद सेक्स करने से पुरुष भविष्य में होने वाले प्रोटेस्ट कैंसर से बच सकते हैं। इसी तरह महिलाएं भी क्रॉनिक सिस्टाइटिस, इंकॉन्टिनेंस आदि से बच सकती हैं।
  • कुछ समय बाद आप हर प्रकार की एक्सरसाइज नहीं कर सकते, लेकिन सेक्स इस उम्र में भी बेहतर एक्सरसाइज साबित होती है।
  • सेक्स इस उम्र में अक्सर होने वाल डिप्रेशन और उदासी से छुटकारा दिला सकता है।
डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433
? 
  • इस उम्र में अक्सर नींद न आने की समस्या रहती है, लेकिन सेक्स के बाद अच्छी नींद आती है। ऐसा अक्सर मसल्स के रिलैक्स होने और मूड अच्छा होने के कारण होता है।
  • स्कॉटलैंड के रॉयल एडिनबर्ग हॉस्पिटल की रिसर्च के अनुसार वीक में तीन बार सेक्स करने से कपल्स अपनी उम्र से 10 तक छोटे दिखाई देते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सेक्स करने वाले कपल्स अपनी अपीरियंस का विशेष ध्यान रखते हैं और इसके लिए वे एक्सरसाइज करते हैं और डायट के प्रति सतर्क रहते हैं।
  • सेक्स, किसी भी व्यायाम की तरह, ब्लड को पंप करने के लिए और ब्लड सर्क्युलेशन के लिए अच्छा है, लेकिन 50 के बाद सेक्स के फायदों में से एक यह है कि यह पुरुषों के लिए लंबी उम्र से जुड़ा हुआ है। एक अध्ययन में यह भी पाया गया है कि अक्सर सेक्स करने से दिल के दौरे और अन्य कोरोनरी डिजीजको रोकने में मदद मिल सकती है।
  • क्योंकि यह (सेक्स) ऑक्सीटोसिन जारी करता है, जो एंडोर्फिन को बढ़ाता है, 50 के बाद सेक्स के फायदों में से एक यह भी है कि यह दर्द को कम करने में मदद करता है। एंडोर्फिन हमें शारीरिक और भावनात्मक दोनों रूप से बेहतर महसूस कराता है। जर्मनी में यूनिवर्सिटी ऑफ मुंस्टर के विशेषज्ञों ने पाया कि सेक्शुअल एक्टिविटीज सिर दर्द और माइग्रेन से पूरी तरह से राहत दे सकती हैं। जबकि अन्य ने बताया है कि सेक्स गठिया से जुड़े दर्द को कम करने में मदद कर सकता है।
👉अब कोई नहीं होगा समय से पहले गंजा बालों की समस्या भी होगी दूर
Norogi keshnath capsule Oil kit गंजेपन में लाभदायक, नए बाल उगाने में असरदार, बालों का टूटना, झड़ना , रूसी से छुटकारा पाने के लिए घर बैठे Hair Care Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें 👇👇

पचास के बाद सेक्स को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सेक्स में मेरा इंटरेस्ट नहीं क्या ये सामान्य है?

सेक्स में इंटरेस्ट नहीं होना या कम होना बढ़ती उम्र में सामान्य है, लेकिन ये कमी हमेशा नहीं रहती। महिलाओं में मेनोपॉज के बाद अक्सर ये समस्या देखने को मिलती है। उम्र बढ़ने के साथ सेक्स करते रहना ही इस समस्या का समाधान है ना कि सेल्फ स्टिमुलेशन में समय व्यतीत करना। एक बाद याद रखें कि अगर आप सेक्स करते रहेंगे तो सेक्स करने की इच्छा भी बनी रहेगी। इस बारे में आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

डॉ नुस्खे ग्रपेस जेली के फ़ायदे
भूख बढ़ाने में सहायक
पाचन स्वास्थय में सुधार
कब्ज को दूर करता है
सीने में जलन के समस्या को दूर करता है
पेट को साफ़ करता है
आँखों की रोशनी को बढ़ाता है
पेट में दर्द के समस्या को दूर करता है
छोटे बच्चों के पेट के कीड़ो को खत्म करता है
शरीर में खून को बढ़ाता है

पुरे भारत घर बैठे डॉ नुस्खे ग्रपेस जेली ऑर्डर करने के लिए लिंक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.stay18.com/product/dr-nuskhe-grapes-jeely/

क्या एक लंबे ब्रेक के बाद सेक्शुअल लाइफ की शुरुआत करना सुरक्षित है?

आप लंबे समय के ब्रेक बाद भी यौन गतिविधियों को सुरक्षित रूप से फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि, रजोनिवृत्ति के बाद सेक्स किए बिना लंबे समय तक रहना वास्तव में आपकी वजायना को छोटा और संकीर्ण कर सकता है। शारीरिक संबंधों में लंबा ब्रेक भविष्य में आपके लिए दर्दनाक साबित हो सकता है। आप इस बारे में डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

डॉक्टर आपको वजायनल डायलेटर का उपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। यह उपकरण वजायनल टिश्यूज को एक जगह पर वापस लाने में मदद कर सकता है जो फिजिकल इंटीमेसी को आसान बनाने के साथ ही एंजॉयमेंट को बढ़ाएगा।

Norogi Hunimun Oil उन पुरुषों के इस्तेमाल के लिए बनाई गयी है जिन्हें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की और लिंग की कमजोरी की शिकायत होती है। Norogi Hunimun Oil शरीर के कुछ हिस्सों में रक्त वाहिकाओं की दीवारों की मांसपेशियों को आराम पहुंचाने का काम करती है।
यह रक्त के बहाव के साथ उनके निजी भाग में जाती है जो यौन सम्भन्ध बनाते साय लिंग को ज़्यादा देर तक खड़ा रखने में मदद करती है। Norogi Hunimun Oil तभी तेज काम करती है जब आप यौन उत्तेजना की स्तिथि में होते हैं।
 Norogi Hunimun Oil को यौन सम्बन्ध बनाने से 1 घंटे पहले ले सकते हैं। यौन सम्भन्ध बनने के बाद लिंग से तनाव खत्म हो जाता है।
हाथों पर Norogi Hunimun Oil डालें और लिंग के भाग पर लगाएं। इस दौरान हल्के-हल्के दबाव के साथ मालिश करें।
ऐसा पदार्थ जिसमें यौन इच्छा को तीव्र करने की क्षमता होती है
कामेच्छा को तेज करने वाले घटक।
घर बैठे Norogi Hunimun oil (60ml) ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 698rs

50 के बाद सेक्स (Sex after 50) के लिए कौनसी पॉजिशन बेस्ट है?

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है बॉडी में कई प्रकार के बदलाव आते हैं। जिससे कुछ सेक्स पोजिशन दर्दनाक साबित हो सकती हैं, जो पोजिशन पहले आपके लिए कंफर्टेबल थी वे अब परेशानी भरी हो सकती हैं। मिशनरी पोजिशन में पीठ के नीचे तकिया रखना आरामदायक हो सकता है। अगर फीमेल पार्टनर को इंटरकोर्स के दौरान ज्यादा दर्द का एहसास होता है तो वह ऑन टॉप पॉजिशन ट्राई कर सकती है। इस पोजिशन में पेनेट्रेशन को कंट्रोल किया जा सकता है।

इसके अलावा 50 के बाद के कपल्स के लिए ऐसी कोई भी पोजिशन जिसमें हाथ और घुटने का यूज ज्यादा करना पड़ता है की तुलना में स्टैंडिंग पोजिशन कंफर्टेबल होगी।

क्या यौन संचारित रोग (एसटीडी) अभी भी एक चिंता का विषय है?

बढ़ती उम्र आपको एसटीडी से नहीं बचा सकती। किसी नए के साथ यौन संबंध की शुरुआत करते समय, आपको प्रोटेक्शन का ध्यान रखना चाहिए। कंडोम या किसी अन्य प्रकार के प्रोटेक्शन के साथ-साथ एसटीडी की जांच से संबंधित टेस्ट भी करवाते रहना होगा।

दिन रात में कई राउन्ड लेने में असरदार
में अब इतनी खुश हूं कि में बता नहीं सकती. मुझे इतनी शांति और सुकून मिला, जो शायद इस दुनिया की और किसी चीज़ में नहीं है.

आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Roko-G capsule💊 से 👇 एक महीने तक दूध के साथ सेवन करने से लिंग पत्थर की तरह मजबूत बनाता हे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक👇 करें
https://www.rokog.com

 

क्या करना चाहिए अगर एक पार्टनर का 50 के बाद सेक्स में बिलकुल इंटरेस्ट ना हो?

ऐसा नहीं कि बढ़ती उम्र के साथ सिर्फ महिलाओं की सेक्शुअलिटी और सेक्शुअल प्लेजर में अंतर आता है। ऐसा 50 और 60 की उम्र के बाद पुरुषों के साथ भी होता है। कुछ पुरुषों को इस उम्र में इरेक्शन और एजाकुलेशन से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी के साथ ऐसा हो, लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ ये इशूज देखे गए हैं। आप इन इशूज पर मिलकर काम कर सकते हैं और कोई सॉल्यूशन निकाल सकते हैं, जिससे दोनों सेक्शुअली सैटिस्फाई हो सकें।

अब हर बार सेक्स के दौरान ऑर्गेज्म तक पहुंचने का ज्यादा प्रेशर फील ना करें बल्कि इंटीमेसी को बढ़ाने की ओर ध्यान दें। टच और फोरप्ले पर ज्यादा फोकस करें और उसके बाद ऑर्गेज्म तक पहुंचे। इस प्रकार आप 50 के बाद भी सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकते हैं और सेक्स को एंजॉय कर सकते हैं।

कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
*RokoG हॉर्स पॉवर kit शीघ्रपतन जैसी नामुराद बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिये आप एक बार*RokoG हॉर्स पॉवर kit* इस्तेमाल जरूर करके देखें। *हॉर्स पॉवर kit * का इस्तेमाल करने वाला ताकतवर औषधि है, कभी भी बताई गई मात्रा से जयादा इस्तेमाल न करें *कयोंकि जयादा मात्रा में सेवन करने से कामोत्तेजना बहुत बढ जाती है।* *RokoG Horse Power kit*
RokoG Horse Power kit के फायदे
1. 5 से 10 दिन में ही असर शुरू
2. सेक्स टाइम बढ़ने लगेगा
3. विर्य गाढा होगा
4. लिंग सही खडा होने लगेगा
5. चिपचिपा पानी बन्द हो जाएगा
6. धात बन्द हो जाएगी
7. स्टैमिना बढ़ जाएगा
ऑर्डर करने के लिए लिंक पर click करें

http://www.horsepowerkit.com

Dr Nuskhe RokoG Horse Power Kit घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे

कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें call or WhatsApp on-: 7455-896433

https://chat.whatsapp.com/Glny0sVIg0U2d9fwc3IGwa

ankit1985

Loading...

Next Post

डायबिटीज और सूजन को कम करने में मददगार है कलौंजी जल्द अपनाए ये उपाए

Tue Mar 16 , 2021
भारतीय घरों की रसोई में मौजूद मसालों और जड़ी-बूटियों के औषधीय गुणों के बारे में पूरी दुनिया जानती है. मेथी, जीरा, दालचीनी, तेज पत्ता आदि सालों से पारंपरिक उपचार का हिस्सा रहे हैं. ये पोषक तत्वों का खजाना हैं जो चमत्कार है. और आज हम ऐसे ही एक और स्वस्थ […]
Loading...

Breaking News

Loading...