बड़े काम का है यह छोटा सा फल रोजाना सेवन करने से मिलेंगे 8 फायदे

डेली डाइट में कीवी फल शामिल करना बेस्ट ऑप्शन है। इसमें विटामिन सी और ई, पोटेशियम, कैल्शियम, फाइबर,एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी व औषधीय गुण होते हैं। ऐसे में रोजाना 1 कीवी का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है।

डेंगू में फायदेमंद

डेंगू के मरीजों को कीवी का सेवन करने से जल्दी रिकवरी होने में मदद मिलती है। इसके अलावा खून में घट रही प्लेटलेट्स को बढ़ाने में भी कीवी फायदेमंद माना जाता है।

ब्लड प्रेशर रहे कंट्रोल

एक शोध के अनुसार, लगातार 8 हफ्तों तक कीवी खाने से हाई बीपी की परेशानी दूर होती है। ऐसे में दिल बेहतर तरीके से काम करता है। साथ ही इससे जुड़ी बीमारियां होने का खतरा कम रहता है।

नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Migraine Control kit ऑर्डर करने के लिए click करें       https://chatwith.io/s/600147a66efa2

स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा करे कम

रोजाना 1 कीवी का सेवन करने से शरीर में खून के थक्के बनने की परेशानी से राहत मिलती है। ऐसे में स्ट्रोक व हार्ट अटैक आने का खतरा कई गुणा कम हो जाता है।

पेट रहे दुरुस्त

नियमित रुप से कीवी का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। यह गैस, एसिडिटी, अपच, पेट दर्द आदि समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है।

कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit मूल्य 863rs ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

वजन घटाए

अपने बढ़े हुए वजन से परेशान लोगों को इसके अपनी डेली डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। असल में, कीवी कम कैलोरी व अधिक फाइबर वाला फल है। ऐसे में इसके सेवन से वजन कम होने में मदद मिलती है।

अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍✍
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक?? उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍ करें घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight Control Kit ऑर्डर करने के लिए click करें पूरे भारत में delivery     https://waapp.me/wa/vwMq4QEn

मौसमी बीमारियों से बचाव

एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर कीवी का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। ऐसे में सर्दी, जुकाम, बुखार आदि मौसमी बीमारियों से बचाव रहता है।

डॉ नुस्खे गिलोय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें All इंडिया डिलीवरी whatsapp no 7455896433

https://cutt.ly/8h0ITdy   

अस्थमा से दिलाएं राहत

अस्थमा के रोगियों के लिए विटामिन-सी से भरपूर चीजें फायदेमंद होती है। ऐसे में विटामिन सी से भरपूर कीवी का सेवन करने से सांस प्रक्रिया सही तरीके से काम करती है। ऐसे में ये अस्थमा होने के खतरे को कम करता है। साथ ही इसके मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है।

शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Sugar Control Kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

https://chatwith.io/s/5ff865a7a8ccd

गर्भावस्था में फायदेमंद

पोषक व एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर कीवी का गर्भावस्था में खाना फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद फोलेट, विटामिन सी शरीर में आयरन की कमी दूर करने में मदद करते हैं। ऐसे में गर्भपात का खतरा कम रहता है।

1-1 चम्मच सुवह शाम दूध से सेवन करें। 15 दिनों में ही रंगत निखरेगी, लकोरिया समाप्त होगा, कमरदर्द बंद होगा, चेहरे की छाईयाँ गायब हो जायेंगी। माहवारी सही आने लगेगी। बनायें और लाभ लें।

घर बैठे डॉ नुस्खे सुपारी पाक आर्डर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

डॉ नुस्खे सुपारी पाक कमर दर्द में फायदेमंद सुपारी का उपयोग डॉ नुस्खे सुपारी पाक सुपारी के पत्ते के रस को तेल में मिलाकर, कमर पर मालिश करने से कमर दर्द ठीक हो जाता है।

रक्तस्राव में डॉ नुस्खे सुपारी पाक के सेवन से फायदा

  • शरीर के विभिन्न अंग जैसे नाक, कान आदि से खून बहने पर डॉ नुस्खे सुपारी पाक के 2 ग्राम लें, और इतनी ही मात्रा में चन्दन के चूर्ण को मिला लें। इसे चीनी युक्त तण्डुलोदक के साथ पिएं। इससे रक्तपित्त में लाभ होता है।
  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक के फूल , व चंदन के तने के चूर्ण को समान मात्रा में लें। इन्हें तण्डुलोदक, तथा शहद के साथ सेवन करें। इससे रक्तस्राव पर रोक लगती है।

सफेद पानी, अनियमित period, कमर दर्द, कमजोरी, अंडे नहीं बनने की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार औषधि डॉ नुस्खे नारी  पावर किट     ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

डॉ नुस्खे सुपारी पाक के उपयोगी भाग डॉ नुस्खे सुपारी पाक का प्रयोग इस तरह किया जा सकता हैः-

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक का फूल

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक का चूर्ण

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक फल

  • डॉ नुस्खे सुपारी पाक के पत्ते

आप डॉ नुस्खे सुपारी पाक का इस्तेमाल कैसे करें? सुपारी पाक का इस्तेमाल निम्न मात्रा में कर सकते हैंः-

  • फूल का चूर्ण- 5-6 ग्राम
  • फल का काढ़ा- 10-20 मिली
  • पेस्ट- 10-12 ग्राम

अगर आप डॉ नुस्खे सुपारी पाक के प्रयोग से रोगों में लाभ लेना चाहते हैं, तो बेहतर परिणाम के लिए सुपारी पाक का इस्तेमाल करें।

स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है ।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें

महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें https://waapp.me/wa/2j36Xdr5

फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/joinchat/VirKND8_mGUb8i5N

ankit1985

Loading...

Next Post

सोने से पहले गर्म पानी के साथ खाएं लौंग मिलेंगे अद्भुत फायदे

Tue Apr 20 , 2021
खुद को हैल्दी रखने के लिए अच्छी डाइट का होना बेहद जरूरी है। इससे इम्यूनिटी स्टांग होकर बीमारियों की चपेट में आने का खतरा कम रहता है। मगर भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते कई लोग अपनी सेहत का अच्छे से ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में वे अपनी डेली […]
Loading...

Breaking News

Loading...