जोड़ों के दर्द से परेशान हो रहे युवा, यहां जानें कारण और बचाव के तरीके

फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain Relief kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें*

जोड़ों के दर्द (Joint Pain) को अब तक बुढ़ापे की समस्या माना जाता रहा है. लेकिन पिछले करीब 10 साल में यह समस्या युवाओं को अपनी चपेट में ले रही है. 30 से 35 साल के लोग तो बड़ी संख्या में इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. हालांकि यह समस्या बच्चों और टीनेजर्स में भी देखने को मिल रही है. इसकी बड़ी वजह तो खराब लाइफस्टाइल है ही. वहीं बड़े जहां दिनभर बैठकर लैपटॉप और कंप्यूटर पर काम करते रहते हैं, वहीं बच्चे इंडोर गेम्स खेलकर और फास्ट फूड खाकर बड़े हो रहे हैं. इससे इनकी मसल्स बचपन में ही कमजोर हो रही हैं. इस कारण ये जल्द ही अर्थराइटिस की चपेट में आ जाते हैं. बच्चों में होने वाली अर्थराइटिस को जुवेनाइल अर्थराइटिस के नाम से जाना जाता है.

  • बुजुर्ग, युवाओं या बच्चों सभी में अर्थराइटिस के लिए आमतौर पर ये कारण जिम्मेदार होते हैं
  • मांसपेशियों का कमजोर होना
  • शरीर में कैल्शियम की कमी होना
  • चोट लगने के कारण दर्द होना
  • बहुत अधिक मोटापा
  • ऑटोइम्यून डिसऑर्डर
  • अनुवांशिक कारणों से

शरीर में कैसे होता है अर्थराइटिस?

मसल्स के कमजोर होने पर या शरीर में कैल्शियम की कमी होने और हड्डियों के जोड़ों में यूरिक एसिड जमा होने पर सूजन हो जाती है. इससे जोड़ों के टिश्यू नष्ट होने लगते हैं, जिससे जोड़ों में अकड़न और दर्द होता है. इस दर्द को ही अर्थराइटिस का दर्द कहते हैं.

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain Relief kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें*

अर्थराइटिस को कैसे पहचानें?

  • इस बीमारी में शरीर के जोड़ों में दर्द होता है.
  • सर्दी के मौसम में यह दर्द बढ़ जाता है. कभी-कभी इतना दर्द होता है कि मूवमेंट्स में भी दिक्कत आती है.
  • सीढ़ियां-चढ़ने या उतरने में जॉइंट्स पेन बढ़ जाता है और दिक्कत होती है.सुबह-शाम अधिक समस्या होती है. थकान और शरीर में टूटन का अहसास बना रहता है.

अर्थराइटिस के दर्द से कैसे बचें?

यह दर्द जिन कारणों से होता है, उनका इलाज जरूरी है जो कि सिर्फ डॉक्टर के मार्गदर्शन में ही करना सही होता है. बाकी इसके दर्द से बचने के कुछ घरेलू उपाय हम आपको बता रहे हैं ताकि सर्दी में आप इस परेशान करने वाले दर्द से बचे रहें.

  • शरीर को गर्म रखें, इसके लिए सही तरीके से गर्म कपड़े पहनें
  • बहुत ठंडे पानी में हाथ ना डालें और ठंडे पानी में काम करने से बचें. बहुत ठंडा पानी आपका दर्द बढ़ा सकता है.
  • जब ठंडी हवा चल रही हो तो घर से बाहर ना निकलें. सर्द हवा में देर तक रहना दर्द की वजह बन सकता है.
  • पीने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें, इससे शरीर में ऐठन की समस्या नहीं होगी.
  • दिन में धूप में बैठें और शरीर पर तेल की मालिश करें.
  • योग और मेडिटेशन करें. इससे शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है.
  • खाने में ऐसी चीजों का सेवन करें, जो कैल्शियम, विटमिन-बी12 और विटमिन-डी से भरपूर हों.
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr Nuskhe Joint Pain Relief kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें*

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Whats_app ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://chat.whatsapp.com/BwqHF4prZOFJLAkjgWKCsc

फ्री आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञानवर्धक Telegram ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें

https://t.me/drnuskheayurvedicremedies

ankit1985

Loading...

Next Post

महिला और पुरुषो दोनों ही दूध में मिलाकर पिएं शिलाजीत, मर्दानगी बढ़ने के साथ - साथ महिलाये भी बीमारियो से पाए निजात

Sat Aug 20 , 2022
फ़ेसबुक पर घरेलु नुस्खे ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें https://www.facebook.com/groups/1439685463195161/?ref=share_group_link शिलाजीत क्या है – गिलगिट क्षेत्र, तिब्बत, हिमालय में स्थित कुछ खास चट्टानें होती है यह उनमें पाई जाती है जो की बहुत ही दुर्लभ है। शिलाजीत को आयुर्वेद में चिकित्सा के लिए औषधि के रूप में इस्तेमाल करते […]
Loading...

Breaking News

Loading...